February 14, 2022
सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे मोपका के लोगों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर से जुड़े ग्रामीण इलाकों को नगर निगम में शामिल तो कर लिया गया हैं, किंतु लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। मूलभूत समस्या से जूझ रहे लोग रोजाना अपनी शिकायत लेकर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियो के चक्कर काट रहे हैं। मोपका मुख्य मार्ग में रहने वाले लोग लगातार दो वर्षो से सड़क और नाली की समस्या को लेकर पार्षद और जोन कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराते आ रहे हैं, समस्या का समाधान नहीं होने पर थक हार कर यहां के निवासियों ने मेयर राम शरण यादव और आयुक्त से सड़क और नाली व्यवस्था बनाने की मांग की है। मोपका मुख्य मार्ग हरी अमृत भवन के सामने रहने वाले वार्ड क्रमांक 48 के लोगों ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने के बाद भी हमें सड़क, नाली जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। जोन कार्यालय और पार्षद से मांग कर कर के हम लोग थक चुके हैं। बरसात के दिनों समस्या और भी विकराल हो जाती है। हम लोगों ने मेयर राम शरण यादव को अपनी समस्या से अवगत कराया है, उन्होंने ने आश्वासन दिया है और आयुक्त के लिए ज्ञापन को मार्किंग भी कर दिया है। अब देखना यह है कि दो तीन सालों से लंबित मांग पर क्या पहल की जाती है। स्मार्ट सिटी बिलासपुर में नाली और सड़क ही मुख्य समस्या बनी हुई हैं।