September 19, 2024

भारत को सबसे आगे ले जाएगी विकास-विरासत की ताकत : मोदी

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में कहा कि विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण (नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह) का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या वासियों में यह उत्साह, यह उमंग बहुत स्वाभाविक है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को मिला है।’

रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया। पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और दो अमृत भारत तथा छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नयी दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरू छावनी, जालना-मुंबई, अयोध्या-आनंद विहार तथा मंगलुरू-मडगांव वंदे भारत शामिल है। मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी किया, जिसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वीडियो….शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए बिलासपुर को उसका मिलना चाहिए- विजय केशरवानी
Next post परीक्षा शुल्क में की जा रही वृद्धि के खिलाफ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विधायक सुशांत शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!