जनता रमन सिंह सरकार एवं उनके मंत्रिमंडल के साथी अमर अग्रवाल के भ्रष्टाचार को भूले नहीं है-कांग्रेस
बिलासपुर. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा लगातार दिये जा रहे बयान पर कहा कि पूर्व मंत्री को अपने 15 साल के कार्यकाल को ध्यान में रखना चाहिए जब बिलासपुर तहसील में बाहरी लोगों का कब्जा था, जिनके पास पूरा रिकॉर्ड होता था, आमजन उन्हें नियमित कर्मचारी समझते थे कांग्रेस ने कहा कि वो प्राइवेट कर्मचारी कौन थे और किसने उन्हें तहसील कार्यालय में बकायदा कुर्सी-अलमारी देकर संरक्षित किया था?
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भूपेश सरकार ने भाजपा के उस तिलस्म को तोड़ा जहां पटवारी को जमीन खरीदने के लिए लगाया जाता था, जिसका सबसे उदाहरण भदौरा जमीन घोटाला है जो भाजपा के कद्दावर पूर्व मंत्री के संरक्षण में हुआ, भाजपा के शासन में तालाब में भी शॉपिंग काम्प्लेक्स बन गया, अभय नारायण राय ने कहा कि अमर अग्रवाल ने सीवरेज का इस शहर को ऐसा जख्म दिया है जो सदियों नही भर सकता, जिसमे करोड़ो का घोटाला हुआ, हजारो लोग सांस जनित बीमारी से परेशान हुए, कई लोगो ने सीवरेज के गड्ढे में गिरकर अपना हाथ-पैर तोड़वा डाला तो कुछ की मृत्यु तक हो गई। अमर अग्रवल का यह ड्रीम प्रोजेक्ट शहर के लिए आज नासूर बन गया है।
अमर अग्रवाल ने बिलासपुर शहर की भोलीभाली जनता को कभी टेम्स नदी के तर्ज पर अरपा नदी का जीर्णोद्धार तो कभी धूल रहित, मच्छर रहित शहर का दिवा स्वप्न दिखाया और 20 सालो तक जनता के साथ छलावा किया, आज विधानसभा चुनाव सिर पर है तो गली गली घूम रहे है, पर जनता उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए नसबन्दी कांड, आंख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड को नही भूली है और उन्हें एक बार फिर जनता नाकरेगी।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कृत संकल्पित सरकार है, जमीन के मामले में सर्वाहारा वर्ग के हित में फैसला लेते हुए छोटे भूकण्डों 5 डिसमिल से कम की रजिस्ट्री प्रारंभ कराई। वही अरपा नदी पर दो बैराज और 4 लेन सड़क बनाकर शहर को बड़ी सौगात दी है, कांग्रेस कभी भाजपा की तरह झूठे वादे नही करती है, जो कहती है वह करती है इसलिए आज जनता बोल रही है कांग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार ।