January 18, 2023
31 दिसंबर से लापता युवक के परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तोरवा क्षेत्र के बूटापारा निवासी श्याम मरावी अपने दोस्तों के साथ नए वर्ष का जश्न मनाने घर से निकला था। उसके सभी दोस्त अपने अपने घर लौट गए हैं लेकिन श्याम अभी तक नहीं लौटा है। तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है किंतु अभी तक उक्त युवक कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। लापता युवक के परिजनों के साथ बूटापारा के लोगों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 31 दिसंबर की रात श्याम मरावी अपने दोस्त विजय निषाद, अनूप निषाद, उमेश धु्रव, अमर पोर्ते, धर्मेन्द्र निषाद के नये साल का जश्न मनाने घर से निकला था। लापता युवक के परिजनों ने उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश भी की किंतु कोई सुराग नहीं लगा। दो जनवरी को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि 31 दिसंबर की रात मारपीट की घटना हुई थी उन्हें शक है कि लापता युवक को जान से मारने के बाद कहीं छिपा दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजन और बूटापारा के लोगों ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।