करोड़पति बनने में आ रही हर रुकावट को दूर कर देगा से उपाय, आज की शाम जरूर कर लें

नई दिल्‍ली. जिस व्‍यक्ति पर मां लक्ष्‍मी की कृपा हो जाए उस पर रुपयों की बारिश होते देर नहीं लगती. व्‍यक्ति देखते ही देखते करोड़पति बन जाता है. यदि आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज यानी कि शुक्रवार की शाम को एक आसान काम कर लें. इससे मां लक्ष्‍मी जल्‍द ही प्रसन्‍न होकर आपकी सारी आर्थिक समस्‍याएं दूर कर देंगी और आपको धनवान बना देंगी.

करोड़पति बना देंगे यह काम 

धन-वैभव की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए किए गए ये उपाय कुंडली के धन भाव में बन रहे अशुभ योगों को खत्‍म कर देते हैं. तरक्‍की और धन कमाने की राह में आ रही सारी रुकावटों को दूर कर देते हैं. इन उपायों को आज यानी कि शुक्रवार के दिन करना होता है क्‍योंकि यह दिन महालक्ष्‍मी को समर्पित है.

– शुक्रवार की शाम को घर के मुख्‍य दरवाजे के बाहर दोनों ओर घी के दीपक जला दें. इससे पैसों की तंगी खत्‍म होती है. मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर कृपा करती हैं.

– शुक्रवार की शाम मां लक्ष्‍मी की आरती करें. उन्‍हें सफेद मिठाइयों का भोग लगाएं. संभव हो तो परिवार सहित मां लक्ष्‍मी की आरती करें.

– शुक्रवार के दिन भूलकर भी मुफ्त में किसी से कोई भी वस्‍तु ना लें. ज्योतिष शास्त्र कहता है ऐसा करने से आपके घर परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, साथ ही फ्री में ली हुई वस्‍तु आपके ऊपर कर्ज के रूप में चढ़ जाती है जो घर की सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकती है.

– सूर्यास्‍त के बाद गाय के घी का 7 बत्‍ती वाला दीपक पूजा स्‍थल में जलाएं. बेहतर होगा कि यह दीपक ईशान कोण में रखा जाए. दीपक जलाने के बाद घी में चुटकी भर केसर भी मिला दें. ऐसा करने से खूब पैसा मिलता है.

इस बात का रखें विशेष ध्‍यान 

जब भी ये उपाय करें या उपाय न करें तो भी याद रखें कि शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी से मुफ्त में कोई भी चीज ना लें. इस दिन किसी से मुफ्त में कुछ लेना घर की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है. यह धन हानि कराता है और कर्ज लेने की नौबत पैदा कर देता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!