May 8, 2024

अगर चाहते हैं कभी न रहे धन की कमी, तो मनी प्लांट लगाते वक्त रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

मनी प्लांट अमूमन हर घर में लगा होता है. अधिकांश लोग इसे साज-सज्जा की वस्तु मानकर अपने कमरे में लगाते हैं. मनी प्लांट एक लत्ती यानी बेल की तरह होती है. इसे वास्तु की दृष्टि से भी शुभ माना जाता है. वास्तु के जानकार बताते हैं इसे धन देने वाला पौधा बताते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट जिस घर में होता है वहां पैसों की कमी नहीं रहती है. इसके अलावा जहां मनी प्लांट लगा होता है वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट जुड़ी पांच बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट 

वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट लगाने के लिए भी एक सही दिशा होती है. मनी प्लांट को पूरब और दक्षिण के कोने में लगाना अच्छा है. इस दिशा में लगाने से घर के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का सदैव संचार होता है.

धूप से बचाएं

मनी प्लांट को धूप से बचाना चाहिए. ऐसे में इसे ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां धूप न आती हो. वास्तु अनुसार अगर इसकी पत्तियां पीली हो जाती हैं या सूख जाती हैं तो ये शुभ नहीं है. इसके धन हानि होती है.

मुड़झाए नहीं मनी प्लांट

ऊपर की ओर चढ़ती हुई मनी प्लांट की बेल शुभकारक मानी गई है. इसके साथ ही अगर बेल की ओर बिना मुड़झाए हुए जाए तो यह समृद्धि देता है. वहीं जब इसकी बेल नीचे की ओर जाए तो आर्थिक रुकावट पैदा करती है. इसलिए इसका ख्याल रखें.

इस रंग की बोतल में लगाएं मनी प्लांट

मनी प्लांट को मिट्टी को हमेशा किसी बड़े गमले में ही लगाना चाहिए. ताकि इसकी बेल पूरे घर में फैल सके. इसके साथ ही मनी प्लांट को नीले या हरे रंग की शीशे की बोतल में लगाना शुभ है.

साउथ ईस्ट जोन (South East Zone)

वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पश्चिम (South East) में रखना शुभ. साउथ ईस्ट जोन भगवान गणेश की दिशा माना गई है. घर के इस जोन में इसे रखने से घर सदस्यों का भाग्य खुलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लॉन्च हुआ 13 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा
Next post राशि अनुसार लगाएं ‘तिलक’, हर काम में मिलती है तरक्की
error: Content is protected !!