May 20, 2024

लॉन्च हुआ 13 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा

नई दिल्ली. Tecno ने हाल ही में पाकिस्तान में Tecno Pop 5 LTE नाम से एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कल यानी 30 नवंबर को कंपनी ने एक और बजट-केंद्रित फोन लॉन्च किया है जिसे Tecno Camon 18T कहा जाता है. इसमें Helio G85, ट्रिपल कैमरा और बड़ी बैटरी है. आइए जानते हैं Tecno Camon 18T की कीमत और फीचर्स…

Tecno Camon 18T Price

Tecno Camon 18T की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 पाकिस्तानी रुपये (करीब 12,376 रुपये) है. यह पर्पल, सिरेमिक व्हाइट और डस्क ग्रे कलर वेरिएंट में आता है. स्मार्टफोन को देश के सभी अधिकृत स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Tecno Camon 18T Specifications

Camon 18T अन्य Camon 18 सिबलिंग के समान डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है. डिवाइस में पतले बेज़ल के साथ IPS LCD पैनल है. इसमें 48MP का सेल्फी कैमरा है जो इसके मुख्य आकर्षण में से एक है.

Tecno Camon 18T Camera

स्मार्टफोन में 48MP मुख्य सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ-सेंसिंग कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. यह MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

Tecno Camon 18T Battery

Tecno Camon 18T में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जो पावर बटन के रूप में भी दोगुना हो जाता है. 4जी फोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है जिसके ऊपर HiOS है. अभी तक, इसकी वैश्विक उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन हम जल्द ही इसे अन्य एशियाई बाजारों में देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Parag Agrawal के CEO बनते ही एक्शन में Twitter, बनाए गए पोस्टिंग के नए रूल
Next post अगर चाहते हैं कभी न रहे धन की कमी, तो मनी प्लांट लगाते वक्त रखें इन 5 बातों का खास ख्याल
error: Content is protected !!