सेवा सहकारी समिति भरारी के घोटालेबाज प्रबंधक के विरूद्ध लामबंद हुए सरपंच इधर ग्रामीणों ने की हटाने की मांग

बिलासपुर. सेवा सहकारी समिति भरारी के तत्कालीन प्रबंधक के विरुद्ध भरारी,जलसो व सुलौनी सरपंच समेत आसपास गांवो के ग्रामीणों ने गंभीर भ्रष्टाचार की शिकायत की है बता दें कि समिति प्रबंधक भागबली सेवा सहकारी समिति भरारी के प्रबंधक पद पर रहते हुए लंबे समय से भ्रष्टाचार मे लिप्त है इतना ही नहीं वर्ष 2012- 13 के बाद से अब तक भागबली घृतलहरे वह उनके परिवार के विरुद्ध सोसाइटी संचालन में बड़े घोटाले किए गए हैं जिसका प्रमाण ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर मीडिया व अधिकारियों को सौंपा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समिति भरारी पं.558 शाखा मल्हार के समिति प्रबंधक भागवली घृतलहरे के द्वारा समिति को नुकसान पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार समिति भरारी पं.क 558 में धान खरीदी वर्ष 2012-13 में समिति को 27,00000/- सत्ताईस लाख रूपये का नुकसान भागवली घृतलहरे द्वारा किया गया है जिसका तात्कालीन कलेक्टर द्वारा एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया था फिलहाल उक्त मामले की जांच उपपंजीयक द्वारा की जा रही है जो काफी समय से लंबित है इसके बावजूद वर्तमान में  आरोपित कर्मचारी का समिति भरारी में फिर से संस्था प्रबंधक बनाया गया है। आरोप है कि संस्था प्रबंधक द्वारा के.सी.सी. ॠण नियम विरूद्ध दिया जा रहा है, पहले से दस्तावेज जमा कराए जाने के बाद भी ग्रामीणों को अभी लोन नहीं दिया गया है साथ ही समिति प्रबंधक द्वारा खाद और बीज का भी मनमानी पूर्वक वितरण किया जा रहा है। कृषको द्वारा कम राशि के ऋण का आवेदन किया जा रहा है किंतु कृषकों को अधिक कर्ज देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । ग्रामीणों के अनुसार कई कृषको का पासबुक संस्था प्रबंधक भागवली घृतलहरे और कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा मांग कर विथड्राल में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण किया जा रहा है एवं कृषको द्वारा विरोध किए जाने पर देख लेने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि समिति प्रबंधक भागवली घृतलहरे सेवा सहकारी समिति भरारी कार्यालय से हमेशा नदारद रहते हैं  है इस दौरान उनके परिवार के सदस्य समिति के प्रबंधन का कार्य देखते हैं
2012-13 में समिति को पहुंचाया था बड़ा नुकसान
वर्ष 2012-13 में समिति प्रबंधक भागबली  द्वारा समिति भरारी में धान खरीदी, खाद, बीज का गबन कर 2012-13 में समिति को भारी नुकसान पहुंचाया था जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हुआ था
रसूखदार है समिति प्रबंधक
ग्रामीणों ने बताया कि समिति प्रबंधक भागवली घृतलहरे ऊंची पहुंच और सत्ताधारी दल का धौस देता है ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता थे उसके अच्छे संबंध है जो इतना बड़ा भ्रष्टाचार करने के बाद भी उसे बचा रहे हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!