Coronavirus से बिगड़े हालात ने बढ़ाई चिंता, Maharashtra और Kerala में मिले 50 फीसदी से ज्यादा केस


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आए कोविड-19 (Covid-19) के आधे से ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) के हैं. मंत्रालय ने कहा कि महामारी अभी जल्द खत्म होने वाली नहीं है. सरकार ने कहा कि टूरिस्ट प्लेस से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगने की फोटो चिंता की गंभीर वजह है और ऐसी लापरवाही से वायरस का खतरा बढ़ेगा.

अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना का खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘देश अभी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा कि क्या हम इस भ्रामक धारणा को तो नहीं मान बैठे कि कोविड-19 खत्म हो गया है.’

टूरिस्ट प्लेस से सामने आ रही तस्वीरें चिंता का विषय

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि टूरिस्ट प्लेस की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं और जिस तरह लोग कोविड नियमों के बगैर उमड़ रहे हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है और इस तरह की लापरवाही वायरस फैलने के जोखिम को बढ़ाएगी. हम लापरवाही नहीं बरत सकते.

पीएम मोदी ने दी ये नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों के कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा था कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जिससे महामारी से लड़ाई कमजोर पड़ सकती है.

उत्तराखंड के मसूरी में कैम्पटी फॉल्स में पर्यटकों की भीड़ का वीडियो दिखाते हुए लव अग्रवाल ने कहा, ‘क्या यह कोरोना वायरस को खुला आमंत्रण नहीं है कि आओ और हमें संक्रमित करो. समुदाय में संक्रमण फैलने का संबंध हमारे बर्ताव से है.’

15 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी मामले

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कोविड के नए मामलों में से 80 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से सामने आए हैं, जो इन क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत की ओर संकेत करता है.

उन्होंने कहा कि भारत में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के मामलों में से आधे से ज्यादा महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से आए. उन्होंने कहा, ‘संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हम राज्यों के साथ मिलकर रोकथाम के उपायों पर काम कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर आठ जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 10 प्रतिशत से ज्यादा थी.

लव अग्रवाल ने रूस और ब्रिटेन समेत कुछ देशों में संक्रमण के मामलों में हाल में हुए इजाफे का जिक्र करते हुए लोगों को आगाह किया. उन्होंने मास्क पहनने और एक-दूसरे से जरूरी दूरी रखने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की जरूरत बताई.

ब्रिटेन में यूरो 2020 फुटबॉल मैचों के बाद औसत दैनिक नए मामलों की संख्या बढ़ गई. बांग्लादेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में नए मामले ज्यादा आए जिसके कारण सरकार को देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीका लगवाना चाहिए क्योंकि वे संक्रमण से सुरक्षित करते हैं और वैज्ञानिक आंकड़ों का मूल्यांकन करने और गहन विचार-विमर्श के बाद गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई. देश में इस वक्त 4,58,727 एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!