December 4, 2024

इज़ आफ लिविंग सर्वे में भाग लेने स्मार्ट सिटी का अमला कर रहा जागरूक

बिलासपुर. केंद्र शासन द्वारा देश भर में  कराएं जा रहे इज़ आफ लिविंग इंडेक्स सर्वे 2022 के तहत सिटीजन परसेप्शन सर्वे में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एमडी श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर स्मार्ट सिटी की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आमजन को जागरूक कर रही है। शहर के स्कूल,कॉलेज,उद्यान और माॅल में जाकर नागरिकों को इस सर्वे में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में होर्डिंग लगाया गया है साथ में सोशल मीडिया में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
शहरों में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के आकलन एवं भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर में इज़ आफ लिविंग इंडेक्स सर्वे 2022 कराया जा रहा है.जो 23 दिसंबर तक चलेगा,इस सर्वे में नागरिक अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम चौक-चौराहों,काॅलेज परिसर,आवासीय परिसर,बस स्टैंड,उद्यान समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को सर्वे में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा वाॅल ग्रैफिटी, होर्डिंग तथा सोशल मीडिया के ज़रिए भी नागरिकों को फीडबैक देने के लिए अपील की जा रही है।
23 दिसंबर तक दें सकेंगे अपना फीडबैक
शहर के नागरिक इसके लिए अपना फीडबैक 23 दिसंबर तक दें सकेंगे, फीडबैक देने के लिए नागरिकों को लगाएं गए बैनर,पोस्टर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी के सोशल मीडिया पेज़ में अंकित क्यू आर कोड से स्कैन करके दिए गए सवालों का जवाब देना है और दूसरा तरीका यह है की केंद्र शासन द्वारा जारी http://eol2022.org/CitizenFeedback लिंक में जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं। इसमें शासन द्वारा कुछ सवाल होंगे जिसका जवाब देने के बाद जमा कर देने से प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Next post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
error: Content is protected !!