May 2, 2024

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर. आरोपी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 03 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मृत्यु  आरोपी घटनास्थल पर अपनी स्विफ्ट कार को  छोड़कर  फरार थाl तकनीकीी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को मुजफ्फरपुर बिहार से किया गया गिरफ्तार lआरोपी पर पृथक से प्रतिबंधात्मक व लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गईl  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविंद सिंह पिता विशेश्वर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी  बस स्टैंड अभिलाषा परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया lकि दिनांक 25.12.21 के रात्रि करीब 20:00 बजे पुराना बस स्टैंड के पीछे आर के दाल मिल के सामने स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक सीजी 10एसी 8777 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ऑटो एजेंसी में काम करने वाले वीरेश सिंह, मनोज सिंह, रमेश चंद्र एवं सुमित कुमार सिंह के ऊपर अपनी वाहन से एक्सीडेंट कर दिया lजिससे सभी कार सहित नाले में जा गिरे , एक्सीडेंट से मौके पर वीरेश सिंह रमेश चंद्र एवं मनोज सिंह का  मृत्यु हो गया lएवं सुमित कुमार घायल अवस्था था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवाए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी वाहन स्विफ्ट डिजायर कार cg10 एसी 8777 के वाहन स्वामी का पतासाजी कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सचिन सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 21  वर्ष निवासी न्यू बस स्टैंड जिला परिषद तिफरा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सचिन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं आरोपी का कृत्य से लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ था। आरोपी को प्रतिबंधित करने वास्ते धारा 151/107,116(3) जा. फौ. का इस्तगासा न्यायालय पेश किया गयाlउक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह,  सहायक उप निरीक्षक डी.के. बहरा, प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक अफाक खान, मिथिलेश सोनी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्कृष्ट कार्यों के लिए आश्रयनिष्ठा सम्मानित
Next post हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में सनातनी हिंदू समाज द्वारा निकाली गई जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध पदयात्रा
error: Content is protected !!