November 20, 2021
एक्टिवा में घुसे सांप को निकाल कर जंगल में छोड़ा गया
बिलासपुर. रामा वैली क्षेत्र दोपहर के करीब 12:30 बजे किशोर आडवाणी स्नेक रेस्क्यू मास्टर जोकि स्नेक एंड रेप्टाइल्स वेलफेयर सोसाइटी के सक्रिय सदस्य भी हैं lजिन को रामावेली के अध्यक्ष रामचंद्र प्रेमानी के द्वारा फोन आया कि उनके घर में एक सांप एक्टिवा में घुस गया हैl जिसको निकालना है तो तत्काल किशोर आडवाणी चकरभाठा से रामा वेली के लिए निकल पड़े ,और करीब डेढ़ से 2 घंटे मशक्कत करने के बाद उस सांप को सकुशल गाड़ी से निकालकर पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया lइस कार्य के लिए रामा वेली की तरफ से अध्यक्ष द्वारा किशोर आडवाणी का बहुत आभार व्यक्त किया lजो कि विगत 10से12 सालों से यह जीवजंतुओं बचाने का सेवा कार्य करते आ रहे हैंl