December 4, 2024

इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार द्वारा आश्रयदत्त धर्मशाला संस्था को सामग्री प्रदाय करना सराहनीय :- रविंद्र सिंह

बिलासपुर. आश्रय धर्मशाला (दिव्यांगों के लिए) संस्था, समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु दो-दो नग वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर व गीजर आदि उपयोगी सामग्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह सदस्य, छत्तीसगढ़ योग आयोग के हाथों प्रदान किया गया। रविंद्र सिंह ने इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार को साधुवाद देते हुए कहा की ऐसे ही सभी में सहयोग की भावना होनी चाहिए तथा हर वर्ग को इसमें सहभागिता निभानी चाहिए यही हमारे समाज की परंपरा है। प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति जिसको सहयोग की जरूरत हो उनका हाथ थाम लेना चाहिए जिससे हमारे समाज में, युवा वर्गों में तथा हमारी पीढ़ियों में भी ऐसी भावना बनी रहेगी। अंत मे रविन्द्र सिंह ने पुनः इंडिग्रिड ट्रस्ट परिवार को साधुवाद करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री आर.के. पाठक, प्रशांत मोकाशे, जी.आर. चन्द्रा, राजेन्द्र अवस्थी, व अधिक्षिका श्रीमती एस. मैथ्यू शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला उपस्थित हुए। इंडिग्रिड ट्रस्ट के मैनेजर हर्ष यादव, अलगेनथरण जी व कर्मचारी अशोक पेंटेला, व मनीष केरनी ने कहा कि हमारी ट्रस्ट हमेशा सहयोग की भावना से काम करती है तथा आगे जो भी हमारी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हम तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने होली की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
Next post राजीव जलाशय खुड़िया बनेगा जल्द ही पर्यटन केन्द्र : अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!