November 22, 2024

कुलपति ने सत्यनारायण की पूजा व हवन के बाद निवास में विधि विधान से प्रवेश किया


बिलासपुर. एयू कुलपति आचार्य  अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई  ने कुलपति निवास में विधि विधान से प्रवेश किया l सकारत्मक ऊर्जा हेतु सर्वप्रथम सत्यनारायण की पूजा व हवन करवाई गयी l इसी दौरान विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने उन्हें एक पौधा भेंट किया। और उनसे आग्रह किया के कुलपति निवास में इस पौधे को स्थान प्रदान करें l इस शुभ अवसर पर  कुलपति  कुलसचिव सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक पी. के.  पांडे, संचालक  सौमित्र तिवारी, यशवंत पटेल, सुमोना भट्टाचार्य, प्रदीप सिंह ठाकुर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉप बड़ी संख्या में उपस्थित थेI  कुलपति  ने कहा कि पौधारोपण जैसे कार्य के साथ  गृह प्रवेश का शुभ कार्य संपन्न करना बड़ा अच्छा लगाIसौमित्र तिवारी ने कहां विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग में बहुत ही जल्द विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं हर्बल गार्डन के विकास की तैयारी की जाएगी l इस संपूर्ण कार्यक्रम में  कुलसचिव  ने सबको बधाई दी इस कार्यक्रम में मैं भाग लेने के पश्चात  कुलपति ने कुछ शिक्षकों के साथ अनौपचारिक बैठक की और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए  सभी के सब का सहयोग की कामना की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नो स्मोकिंग डे आज : जिले में जागरूकता अभियान चलाकर स्वास्थ्य केंद्रों में तम्बाकू सेवन न करने की दिलायी जाएगी शपथ
Next post Home Remedies : एक चम्‍मच शहद में मिलाकर खाएं लौंग, मिलेंगे इतने फायदे कि बच जाएगी डॉक्‍टर की फीस
error: Content is protected !!