November 25, 2024

JioPhone Next को खरीदने के लिए इंतजार खत्म! इस तरह 1,999 रुपये में घर ले जाएं दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. काफी समय से रिलायंस (Reliance) और गूगल (Google) एक 4G स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं जिसके लॉन्च होने का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. JioPhone Next को दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन माना जा रहा है और काफी देरी के बाद कंपनी ने आखिरकार इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..

इतने में खरीदें JioPhone Next 

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले कंपनी ने इस फोन को कैसे खरीदा जा सकता है, उससे जुड़ी सूचनाएं जारी की हैं. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को वैसे तो मार्केट में 6,499 रुपये की कीमत पर उतारा जा रहा है लेकिन आप इसे 1,999 रुपये में भी घर लेकर आ सकते हैं. साथ ही, कंपनी ने यह भी बता दिया है कि JioPhone Next को इस साल दिवाली, यानी 4 नवंबर से जियो रीटेलर्स से खरीदा जा सकेगा.

1,999 रुपये में ऐसे घर ले जाएं दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन 

JioPhone Next को खरीदने के लिए जिस ईएमआई प्लान को जारी किया गया है, उससे आप इस फोन को 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ईजी ईएमआई ऑप्शन में आपको शुरू में 1,999 रुपये देने होंगे और फिर आप बचे हुई राशि को किश्तों में चुका सकते हैं. यहां आपको 1,999 रुपये के साथ 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. आपको बता दें कि ईएमआई प्लान्स 18 महीनों और 24 महीनों के ऑप्शन के साथ आते हैं.

यहां जानें खरीदने का तरीका 

JioPhone Next को खरीदने के कई सारे तरीके हैं. आप चाहें तो अपने नजदीकी जियो मार्ट डिजिटल रीटेलर के पास जाकर उससे इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. आप जियो की वेबसाइट या फिर वॉट्सएप पर भी इस फोन के लिए रेजिस्टर कर सकते हैं.

वॉट्सएप पर रेजिस्टर करने के लिए आपको केवल 7018270182 पर ‘Hi’ एसएमएस करना है और रेजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक कन्फर्मेशन भेजा जाएगा जिसके बाद आपको आपके नजदीकी रीटेलर की जानकारी दे दी जाएगी जहां से आप अपने स्मार्टफोन को पिक कर पाएंगे.

JioPhone Next खरीदने वालों के लिए ये खास रिचार्ज प्लान्स 

जो भी कोई JioPhone Next को ईएमआई पर खरीदता है उसे जियो की तरफ से कुछ खास रिचार्ज प्लान्स में से चुनने का मौका दिया जा रहा है. आइए वॉयस कॉल्स और डाटा बेनेफिट्स वाले इन खास रिचार्ज प्लान्स पर एक नजर डालते हैं.

Always-on प्लान: 18 महीनों के ईएमआई प्लान वाले इस रिचार्ज प्लान को 350 रुपये में खरीद पाएंगे और 24 महीनों के ईएमआई प्लान वाले यूजर्स को यह प्लान 300 रुपये में मिल जाएगा. इसमें आपको हर महीने कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 5GB इंटरनेट मिलेगा.

Large प्लान: हर दिन 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स वाले इस प्लान को 18 महीनों के ईएमआई प्लान को लेने वाले 500 रुपये में खरीद सकते हैं और 24 महीनों के ईएमआई प्लान वाले 450 रुपये में ले सकते हैं.

XL प्लान: 18 महीनों के ईएमआई प्लान वाले इस रिचार्ज प्लान को 550 रुपये में खरीद पाएंगे और 24 महीनों के ईएमआई प्लान वाले यूजर्स को यह प्लान 500 रुपये में मिल जाएगा. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 2GB इंटरनेट मिलेगा.

XXL प्लान: हर दिन 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स वाले इस प्लान को 18 महीनों के ईएमआई प्लान को लेने वाले 600 रुपये में खरीद सकते हैं और 24 महीनों के ईएमआई प्लान वाले 550 रुपये में ले सकते हैं.

आपको बता दें कि JioPhone Next 5.45-इंच के एचडी+ डिस्प्ले, 2GB RAM, 32GB स्टोरेज (जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है), 13MP के रीयर कैमरे, 8MP के फ्रंट कैमरे और 3,500mAh की बैटरी जैसे कमाल के फीचर्स से लैस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दही में ये चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लौट आएगा ग्लो
Next post Facebook ने क्यों बदला अपना नाम? जुकरबर्ग के इस कदम के मायने हैं खास
error: Content is protected !!