April 30, 2024

फोन चोरी होने पर जल्द करें ये काम नहीं तो खाली हो जाएगा आपके मेहनत का पैसा


नई दिल्ली. मौजूदा समय में  स्मॉर्टफोन हमारा ऑफिस, बैंक, ग्रोसरी स्टोर आदि की भूमिकाएं भी निभाता है. ऐसे में फोन का चोरी होना किसी बड़े झटके से कम नहीं होता है. सबसे बड़ी परेशानी फोन में मौजूद फाइनेंशियल ऐप होते हैं. इनसे आपकी जरूरी सूचनाएं और बैंक डिटेल जुड़ी रहती है. इसलिए फोन चोरी होने की स्थिति में इन्हें सिक्योर करना सबसे पहले आवश्यक होता है.

भारत में, Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी ऑनलाइन भुगतान सेवाएं यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर चलती हैं. ऐसे में आपका फोन चोरी होने की स्थिति में आपके खातों का दुरुपयोग किया जा सकता है. UPI अकाउंट को डिएक्टिवेट करना और आपके खातों को अस्थायी रूप से ब्लॉक करना सबसे महत्वपूर्ण होता है.

कैसे करें Google Pay Account ब्लॉक
-अगर आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले गूगल पे यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करें.
– कस्टमर केयर पर  बात करने का विकल्प चुनें और उन्हें अपने Google पे खाते को ब्लॉक करने के लिए कहें.
-इसके अतिरिक्त, एंड्रायड यूजर्स अपने फोन से डेटा ‘रिमोट वाइप’ कर सकते हैं ताकि कोई भी अपने Google खाते तक न पहुंच सकें.

अस्थाई तौर पर Paytm कैसे ब्लॉक करें
-पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें.
– यहां, आप ‘लॉस्ट फोन’ के विकल्प का चयन करें.
-वैकल्पिक नंबर दर्ज करने का विकल्प चुनने के बाद, अपना खोया हुआ फोन नंबर रजिस्टर करें.
-इसके बाद पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं और ’24×7 हेल्प’ चुनें फिर ‘धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें’ चुनें और किसी भी कैटेगरी का चयन करें.
-‘मैसेज अस’ बटन पर क्लिक करने के बाद, अकाउंट ओनरशिप का प्रमाण जमा करें, जो या तो पेटीएम लेनदेन दिखाने वाला क्रेडिट/डेबिट कार्ड स्टेटमेंट हो सकता है, खोए या चोरी हुए फोन की पुलिस शिकायत या आवश्यकतानुसार कोई अन्य दस्तावेज हो सकता है.
-वेरिफिकेशन के बाद, पेटीएम  खाते को ब्लॉक कर देगा.

Phone Pe payment अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक
-Phone Pe यूजर्स हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल करें.
– आपको अपने Phone Pe खाते में किसी समस्या की रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा. उपयुक्त संख्या विकल्प का चयन करें.
– रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-वेरिफिकेशन  के लिए एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.
-अगर OTP नहीं आया तो OTP प्राप्त नहीं होने का ऑप्शन चुनें. अब आपको सिम या मोबाइल फोन के गुम होने की रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इसे चुनें.
– इसके बाद आपका खाता ब्लॉक करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जान लें Shiva-Puja का सही तरीका और नियम, वरना झेलनी पड़ सकती है नाराजगी
Next post मोबाइल के Weak Signal ने कर रखा है परेशान, इस Trick से पाएं छुटकारा
error: Content is protected !!