सु शासन की सरकार में राज्य के हर वर्ग का हो रहा कल्याण
ब्लाक माकड़ी के ग्राम काटागांव में 10 मई शनिवार को लगा समाधान शिविर
माकड़ी : सुशासन तिहार 2025 के अन्तर्गत जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाएं के लाभ पहुंचाने हेतु समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है 10 मई को आयोजित विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत काटागांव में सु शासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्रीलता उसेंडी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सु शासन की सरकार में राज्य के हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और गांव गांव में शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों तक पहुंच रहा है और कहा कि प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाख पति दीदी पहल से लेकर महतारी वंदन योजना किसान के कल्याण के लिए किसान निधि योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक कोंडागांव विधासभा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भगवती महेश नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रदमा बघेल, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष जुग़बती पोयाम, उपाध्यक्ष बैसाकू कोर्राम, जनपद सदस्य श्रीमती विद्या नरेंद्र नेताम, मेशलाल पोयाम, पन्नालाल नेताम, गायत्री नेताम, अंगत पटेल, मनोज नेताम, काटागांव सरपंच श्री मोती मरकाम, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष बालकुंवर प्रधान, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू पोयाम, किसान मोर्चा सदस्य चन्दन साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपेंद्र नाग, महामंत्री दिनेश नेताम, सहित कोंडागांव जिले भर के आला अधिकारी कर्मचारी व दस पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्रामीणजनों भी उपस्थिति रहे