January 24, 2023
पट्टे की मांग को लेकर मल्हार की महिलाओं ने जनदर्शन में दिया आवेदन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सरकारी जमीन में वर्षों से रहने वाली महिलाओं ने कलेक्टर के जनदर्शन में आवेदन सौंपकर पट्टा प्रदान किये जाने की मांग की है। इन महिलाओं का कहना है कि ग्राम पंचायत के पदाधिकारी उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। पट्टा बन जाने से इन्हें आशा है कि इनका मकान भी पीएम आवास की तरह बन जायेगा। कलेक्टर कार्यालय जनदर्शन आयोजित किया गया था। यहां भारी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्या लेकर आये हुए थे। मल्हार नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 सिद्ध नगर पारा में रहने वाली महिलाओं ने दर्जनों महिलाओं ने सरकारी पट्टे की मांग को लेकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। इन महिलाओं ने बताया कि पंचायत कार्यालय में पट्टे की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर चुके हैं किंतु अभी उन्हें पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। आवेदन लेकर आई महिलाओं ने बताया कि वर्षों से वे वहां रह रहे है। पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्हें आशा है कि कलेक्टर के जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत करने के बाद उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।