बढ़ती जा रही दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, दिल्ली से वैष्णो देवी तक है लंबाई


वॉशिंगटन. दुनिया की सबसे लंबी गुफा (Mammoth Cave) की लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है. रिसर्चर की हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि गुफा की लंबाई 13 किमी और बढ़ गई है.

शुरू में 105 किमी मिली गुफा की लंबाई

बताते चलें कि अमेरिका के Kentucky में बनी Mammoth Cave की खोज यह गुफा 1969 में खोजी गई थी. उस दौरान गुफा की लंबाई कुल 65 मील यानी 105 किमी आंकी गई थी. उसके बाद वर्ष 1972 में Cave Research Foundation (CRF) ने गुफा के अंदर नए सिरे से खोज की.

गुफा में बने हुए कई गलियारे

जांच में पता चला कि गुफा के अंदर कई सारे रास्ते खुले हुए हैं. इन रास्तों की पड़ताल करने पर गुफा की लंबाई बढ़कर 144 मील यानी 232 किमी हो गई. इसके बाद अलग-अलग समय पर हुई रिसर्च में भी गुफा के गलियारों की लंबाई बढ़ने की रिपोर्ट सामने आई.

दिल्ली से वैष्णो देवी तक की लंबाई

रिपोर्ट के मुताबिक CRF ने 11 सितंबर को ताजा रिपोर्ट जारी कर बताया कि Mammoth Cave कि लंबाई 8 मील यानी 13 किलोमीटर और बढ़ गई है. अब गुफा के गलियारों की लंबाई 420 मील 676 किमी पाई गई है. इसे भारत के लिहाज से ऐसे समझें कि यह लंबाई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक की दूरी (631 किमी) के बराबर है.

जानें कैसी बनी है गुफा?

CRF के मुताबिक Mammoth Cave चूना पत्थरों से बनी गुफा है. बारिश और नदियों का पानी जमीन की सतह के जरिए अंदर रिसता रहा और पत्थरों को कमजोर करके उनमें रास्ता बनाता रहा. इसके चलते यह गुफा बन गई. चूंकि बारिश-पानी का यह दौर अब भी हर साल जारी है. इसलिए गुफा की लंबाई भी लगातार बढ़ती जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!