May 6, 2024

देशभर में बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के नए 1 लाख से  ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) बढ़कर 7.74 फीसदी हो गया है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है. देश में अब तक 68.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में हैं कोरोना के इतने एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 17 हजार 100 मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 3 लाख 71 हजार 363 हो गई है. ये संख्या भारत में अब तक आए कुल मामलों का 1 फीसदी है. भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 97.57 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 हजार 836 संक्रमित रिकवर हुए हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 43 लाख 71 हजार 845 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकॉर्ड

वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने रिकॉर्ड बना लिया है. भारत ने 150 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज देने की उपलब्धि हासिल कर ली है. देश में अब तक 154.32 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

अस्पतालों की तरफ नहीं भागना है- रणदीप गुलेरिया

इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. ये माइल्ड बीमारी है. दवाई इकट्ठा नहीं करनी है. अस्पतालों की तरफ नहीं भागना है.

अगर देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 15 हजार 97 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर साढ़े 15 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 25 हजार 127 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्यू ईयर पार्टी से पहले खुलेगा मालविका के अतीत का दर्दनाक सच
Next post PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजा जवाब, गिनाए ये कारण
error: Content is protected !!