बीजापुर नक्सली आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों को युवाओं ने किया नम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित

बिलासपुर. भारत के वीर जवानों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता जब जब देश की आन पर बात आती है तब तक जवान अपनी जान हथेली पर लेकर खड़े नजर आते हैं। येसा ही एक घटना छत्तीसगढ़  के बीजापुर नक्सली  हमले में छत्तीसगढ़ के कई वीर जवान शहीद वीरगति को प्राप्त हुए और इस वजह से देश भर में प्रतिशोध की भावना उफान ले ली है।  जवानों की याद में देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की नयाधानी बिलासपुर के सिरर्गिट्टी परिक्षेत्र कोरमी बसिया मे प्रभात राय के साथ  युवाओं ने मिलकर देश के वीर सपूतों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए सामाजिक युवा कार्यकर्ता प्रभात राय समेत अनेक कार्यकता  ने अपनी श्रद्धा सुमन वीर जवानों को अर्पित कर कहा कि नक्सली  हमले में शहीद जवानों के लिए प्रतिशोध की भावना कभी कम नहीं होनी चाहिए.. देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले भारत मां के वीर बेटों के लिए आदेश के हर व्यक्ति की आंखों में आंसू है। प्रभात राय के साथ गौरव रजक, रोहित, प्पू निर्मलकर ,अनेक युवा कार्यकता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!