September 5, 2022
गणेश पंडाल से चोरी, आरोपी को डायल 112 द्वारा पकड़ने पर एसएसपी ने किया सम्मानित
बिलासपुर. चार सितंबर को सीपत डायल 112 के आरक्षक धर्मेन्द्र कश्यप एवं चालक मुकेश लास्कर को ग्राम मडई में गणेश पंडाल के एम्पलीफायर, माइक एवं हाईलोजन की चोरी होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी सुरेन्द्र सुर्यवंशी पिता फेकू राम सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष को चोरी का सामान के साथ पकड़कर थाना सीपत को सुपुर्द किया। जिसमें थाना सीपत द्वारा आरोपी के विरुध्द धारा 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया। चोरी के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पकड़ने पर आरक्षक 1039 धर्मेन्द्र कश्यप चालक मुकेश लास्कर को उप पुलिस महानिरिक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।