छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टैक्स फ्री करने की है जरूरत- काजल पाण्डेय
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राज्य सरकार से सहयोग मिलना चाहिए ताकि लोग लोक कला की ओर रूख कर सके। छत्तीसगढ़ी फिल्म को टैक्स फ्री करने की सख्त जरूरत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि प्रदेश वासियों के कका है, उन्हें मैं अपना आदर्श मानती हूं और निवेदन करती हू कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि लोग बढ़-चढ़ हिस्सा ले सके। उक्त बातें छत्तीसगढ़ फिल्म की नई अभिनेत्री काजल पाण्डेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। ेवे आज बिलासपुर के 36 माल के ग्लिट्ज सिनेमा में छत्तीसगढ़ी फिल्म देख झन फस जाबे के प्रीमियर में अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म देखने पहुंची। सामाजिक संगठनों की महिलाओं और अपने परिजनों फिल्म देखने के बाद अभिनेत्री काजल ने बताया कि इस फिल्म में मैने पूरी लगन के साथ काम किया है। परिवारजनों के साथ देखने योग्य इस फिल्म में शुरु से आखरी तक सभी पाठ महत्वपूर्ण हैं। उनके साथ अभिनेत्री आराध्या सिन्हा जो की छाली वुड की मशहूर अभिनेत्री है उन्होंने भी फिल्म का लुत्फ उठाया। काजल ने बताया की फिल्म घरेलु और एक्शन के साथ कॉमेडी भी है। फिल्म छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सूट की गई है जिसमें महिलाओं की तस्करी के बारे में भी बताया गया है उन्होंने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए टोटल मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म में मेरी किरदार जो की अलग से है। यह फिल्म एक तस्करी के बारे में बनी हुई है, इस फिल्म में मेरी चाचा का किरदार निभाते लास्ट में मुझे पता चलती है।