May 10, 2024

मेरे ही नहीं हर घर के लोगों ने देश के लिए दिया है बलिदान,अपना वोट सोच-समझकर दे- प्रियंका

 

 

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पुलिस परेड मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता अपना वोट अगर सोच-समझकर देती है वह वोट कांग्रेस का होगा। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बेहतर काम किया जा रहा है। आप लोगों की सहायता से भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री होने के नाते बेहतर कार्र्य किया है। देश सेवा के लिए हमारा परिवार शुरू से समर्पित रहा है। जब मैं 12 साल की थी तो अपनी दादी स्व. इंदिरा के गले मिलकर स्कूल गई थी। दो घंटे बाद स्कूल में सुरक्षा बल के लोग मुझे लेने पहुंचे, मैने पहली बार ऐसी सुरक्षा व्यवस्था देखी। जब घर पहुंची तो खूने थपके -थपके ही थे। तब मुझे बताया गया मेरी दादी की हत्या कर दी गई। इसके ठीक सात साल बाद जब मैं 19 वर्ष थी तो मेरे पिता स्व. राजीव गांधी की हत्या कर दी गई। उनका पूरा शरीरी चिथड़े-चिथडे हो चुके थे। इसके बाद भी हमारा परिवार देश की सेवा कर रहा है। बलिदान केवल मेरे परिजनों ने बस नहीं दिया है, बल्कि पूरे भारत के लोगों ने दिया है। जब आप अपना वोट देगें तो सोच समझकर दीजिए और वोट ही आपकी ताकत है। उन्होंने महात्मागांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि वर्ष 1942 में आजादी की लड़ाई चल रही थी तब गांधी जी बिलासपुर आये थे। उन्होंने बिलासपुर की माता-बहनों से रूपया पैसा जेवर दान करने की अपील की तो जनता उनके आजादी के लड़ाई के लिए अपना सब कुछ दिया था। जहां गांधी जी बैठे थे उस जगह की मिट्टी, धूल, ईंट लोग समेटकर ले गये और अपने अपने घरों में रखकर पूजा करने लगे। मैं एक महिला हूं और देश के लिए काम कर रहीं हंू तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। राज्य की भूपेश सरकार द्वारा जो व्यवस्था की गई है उस हिसाब से जनता एक फिर से कांग्रेस को वोट करेगी।

 

17.5 लाख लोगों को आवास देने का वादा पूरा करेगी कांग्रेस
 
मुख्यमंत्री ने जालबांधा में सभा को किया संबोधित

छत्तीसगढ़ में भाजपा को सांप सूंघ गया है। भाजपा ने अभी एक भी घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने फिर से कर्जमाफी की घोषणा की है। इस घोषणा से भाजपा परेशान हो उठी है। यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जालबांधा में हुई जनसभा में कही।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो किसानों को 50 से 100 रुपये बोनस मिलता था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बोनस मिलना बंद हो गया। मैंने प्राधानमंत्री को पत्र लिखा कि बोनस पर आप रोक लगाए हैं, अनुमति देकर रोक हटाइए। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को अपने खजाने से बोनस का भुगतान करेगी लेकिन मोदी जी ने आज तक अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में जब हमने बिजली बिल हाफ, 25 सौ रुपये में धान खरीदी का वादा किया तो बीजेपी के लोग भरोसा नहीं कर पा रहे थे। हमने इस बार भी 2640 रुपये में धान खरीदने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी साढ़े 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उद्योगपतियों का माफ करते हैं। हमने किसानों का साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया तो बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है।
केंद्र भले पैसा न दे, हम आवास दे कर रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने 17.5 लाख लोगों को आवास देने का वादा किया है, जिसे पूरा करके रहेंगे। आवास के लिए केंद्र सरकार पैसा दे या न दे। हमने साढ़े सात लाख गरीबों को आवास के लिए पहली किस्त जारी कर दी है।
मोदी ने चावल खरीदना बंद कर दिया था
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती कर दी, दो साल तक सांसद निधि बंद कर दी। लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने न विधायक निधि बंद की और न ही किसी की तनख्वाह में कटौती की। उस दौर में भी हमने किसानों से 19 सौ रूपये में धान खरीदा और मोदी जी ने हमसे चावल लेना बंद कर दिया। हमारी सरकार ने घाटा सह कर बाजार में 13 सौ से 14 सौ धान बेचा लेकिन किसानों को घाटा नहीं होने दिया। कोरोना संकट के समय में हमने तीन महीने का राशन एडवांस में जरूरतमंदों को पहुंचाया। 26 लाख लोगों को मनरेगा से काम दिया। आम, इमली, तेंदूपत्ता खरीदने की व्यवस्था की।
कांग्रेस पूरे करेगी वादे
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करेगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 रुपये सालाना, किसानों की कर्ज माफी, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपये सालाना, लघु वनोपज की एमएसपी पर 10 रुपये की वृद्धि, केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा, 17.5 लाख परिवारों को आवास, 10 लाख रुपये तक इलाज का वादा कांग्रेस ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि एवं लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर किया स्मरण
Next post दीपावली पर फटाका दुकान संचालकों को करना होगा सुरक्षा मानकों का पालन
error: Content is protected !!