सिम्स में नहीं है ब्लड की कमी, 217 यूनिट ब्लड उपलब्ध

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में वर्तमान में 217 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। ब्लड की फिलहाल कोई कमी नहीं है। मरीजों को जरूरत के अनुसार ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। सिम्स के डीन डॉ सहारे ने सिम्स में ब्लड नहीं होने संबंधी खबर को तथ्य से परे बताया है। उन्होंने कहा कि सिम्स के पैथोलॉजी विभाग ब्लड की निरंतर उपलब्धता के प्रति सदैव सजग रहा है। समाजसेवी संस्थाओं एवं सेवाभावी नागरिकों के सहयोग से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किये जाते रहे है। इस सिलसिले में विगत 6 फरवरी को समाजसेवी संस्था छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति के सहयोग से बिलासपुर शहर में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 55 यूनिट ब्लड दान में प्राप्त हुये हैं। इस तरह आगे भी जनसहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायेंगे। दान में मिले ब्लड का उपयोग थैलेसेमिया, सिकलसेल, दुर्घटना आदि आपात स्थिति में उपयोग किया जाता है।

संलग्न किये गये 204 शिक्षक मूल शाला के लिए कार्यमुक्त : जिले की विभिन्न शासकीय स्कूलों में संलग्न किये गये 204 शिक्षकों को उनकी मूल शाला के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ एवं प्राचार्यो से मिली रिपोर्ट के आधार पर इस आशय के आदेश आज जारी किये हैं। संलग्नीकरण से कार्यमुक्त हो चुके इन 204 शिक्षकों में सबसे ज्यादा 162 सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक एलबी शामिल हैं। इसके बाद 30 शिक्षक एवं शिक्षक एलबी, 11 लेक्चरर अथवा लेक्चरर एलबी और 1 प्रधान पाठक शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा द्वारा पिछले माह पत्र जारी कर संलग्न शिक्षकों को उनकी मूल स्कूल के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये थे। इनमें यदि कोई स्कूल एक शिक्षकीय होगा तो उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा। संबंधित बीईओ एकल शिक्षक का उसी स्कूल के लिए स्थानांतरण प्रस्ताव अनुशंसा सहित भेजेंगे ताकि उन्हें उसी स्कूल में नियमित किया जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!