ग्राम मोछ के हाईस्कूल में एक भी शिक्षक नहीं, छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोछ में पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिल स्कूल को हाई स्कूल में तब्दील कर दिया था। किंतु यहां दसवी, ग्यारहवी के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। इसी तरह यहां एक भी प्यून नहीं रखा गया है। बदहाल शिक्षा व्यवस्था व प्रशासनिक लाचारी के विरोध में ग्राम मोछ की छात्राओं व जनप्रतिनिधियों ने मामले से कलेक्टर को अवगत कराते हुए व्यवस्था बनाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मोछ, जनपद पंचायत तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. में हायर सेकेण्डरी, एवं हाईस्कूल दोनों स्कूल एक ही स्थान पर लगता है, भवन की कमी है, एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल दो वर्षों से संचालित है, जिसमें न तो प्राचार्य, है, और न ही कोई शिक्षक है, और न ही कोई प्यून है, जिसके कारण हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढाई के लिए एक भी शिक्षक नही है, जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, जबकि हाईस्कूल के शिक्षकों के द्वारा ही हायर सेकेण्डरी के बच्चों को कुछ समय के पढाई कराते हैं, जिसके कारण पढाई में सभी बच्चे पीछे हैं। हाईस्कूल में लगभग 300 बच्चे पढते हैं, और हायर सेकेण्डरी स्कूल में लगभग 100 बच्चे अध्ययनरत है। जिसके कारण पढाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।