शादी को लेकर चल रहा था विवाद, आक्रोशित युवक ने युवती की गला रेतकर कर दी हत्या

सक्ति . जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतिका प्रियंका साहू निवासी परसदाकला की आरोपी हरिओम राठौर निवासी खूंटादहरा द्वारा धारदार हाथियार से हत्या कर दी गई थी, मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.11.2023 के सुबह करीब 11.00 बजे से 12.00 बजे के बीच प्रियंका साहू पिता बुधराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी परसदाकला थाना बाराद्वार अपने घर पर अकेली थी परिजन सभी बाहर गये थे तभी आरोपी हरिओम राठौर निवासी खुटादहरा प्रियंका साहू के घर आया था। आरोपी हरिओम राठौर द्वारा बताया गया कि उसके और प्रियंका साहू दोनो के मध्य विवाह की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था

जिससे अरोपी हरिओम राठौर आवेशित होकर मृतिका के घर रसोई में रखे सब्जी काटनें के परसुल से मृतिका प्रियंका साहू जब अपने कमरे में बिस्तर पर बैठी थी तभी पास जाकर उसके गले में परसुल से प्राणसंघातक वार कर दिया, जिससे प्रियंका साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी घटना कारित कर घटना में प्रयुक्त परसुल को मृतिका के घर के पीछे फेंक कर मौके से फरार हो गया। जिसे जाते हुये गांव की तेरसबाई व पास में खेल रहे लड़के देखे थे, 112 इवेंट की सूचना थाना बाराद्वार को प्राप्त होने पर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश मिलने पर मौके पर सदलबल घटना स्थल परसदाकला पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल से आरोपी की पता साजी हेतु टीम लेकर मुखबीर की सूचना के आधार पर अन्य जिला भाग रहे आरोपी हरिओम राठौर को त्वरित गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!