5 G सेवा के लिए कारपोरेट मुकाबला के बीच होगी टक्कर : Atul Sachdeva

नई दिल्ली.  नई दिल्ली इस बार की 5 G नीलामी प्रक्रिया में पिछली स्पेक्ट्रम नीलामी से अलग है. इस बार की 5 G नीलामी में देश के तीन देश के प्रमुख कारपोरेट घरानों के बीच मुकाबला की उम्मीद है।  Reliance मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो Reliance Jio. सुनील मित्तल की भारती एयरटेल Bharti Airtel . गौतम अडानी की अदाणी डाटा नेटवर्क्‍स लिमिटेड Adani Data Networks Limited 5G Network 5G Network अगली पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है।  एक नई वैश्विक वायरलेस प्रणाली है जो मुख्य रूप से तीन बैंड में काम करता है। 5G से दूरसंचार सेवाएं और बेहतर होंगी। यह उपभोक्ताओं के साथ औद्योगिक industry revolution   लाते हुए India के Business को भी बहुत अच्छा फायदा होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!