November 22, 2024

झड़ते बालों का इलाज हैं ये 4 चीजें, hair को बनाती हैं घना और मजबूत


आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. गलत लाइफस्टाइल के चलते बालों का झड़ना (hair loss) और दोमुंहे बालों की समस्या (split hair problem) देखने को मिल रही है. लोग झड़ते बालों को कंट्रोल (hair fall control) करने के लिए क्या कुछ नहीं करते. इसके लिए कई लोग किसी भी तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसके बाद भी कई बार प्रॉब्लम्स सॉल्व नहीं होती.

जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी बताते हैं कि ऐसे कई घरेलू उपाय हैं, जो आपके बालों को चमकदार (shiny hair) बनाने और थिकनेस में कारगर साबित होते हैं.

झड़ते बालों के लिए फायदेमंद हैं ये चीजें 

1. एलोवेरा 
एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें. करीब एक घंटे बाद शैंपू से इसे धो लें. ये आपके डैमेज बालों को ठीक तो करता ही है, साथ ही ड्राई हेयर को सिल्की और चमकदार बनाने में मददगार साबित होता है.

2. भृंगराज 
भृंगराज बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं माना जाता है. इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना, डैंड्रफ और बालों का जल्दी सफेद होना कम हो जाता है, साथ ही यह बालों को मजबूती भी प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल बालों के तेल और मास्क के तौर पर बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है.

3. आंवला 

आंवले में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ, इन्हें चमकदार व मोटा भी बनाते हैं. आंवले का पेस्ट बनाकर, बालों में लगाने से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है.

4. नारियल तेल 
आप नारियल के सूखे गोले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, गोले के पानी को एनर्जी ड्रिंक के तौर पर भी पी सकते हैं. साथ ही इसके ऑयल का बालों को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. बालों को मजबूती प्रदान करने में ये बेहद कारगर माना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिरगिट्टी पुलिस को नकबजनी के दो प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
Next post यौन क्षमता बढ़ाती है मेथी, इस तरह करें सेवन, पुरुषों को मिलेंगे शानदार लाभ
error: Content is protected !!