November 14, 2021
कलेक्टर जिला कार्यालय से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवाजी शिंदे पिता स्व. एस. आर. शिंदे उम्र 42 साल निवासी चांटापारा शहीद चौक हा. मु. जिला कार्यालय बिलासपुर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर जो जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में लिपिक प्रपत्र एवं स्टेशनरी शाखा का प्रभारी हैं दिनांक 12. 11. 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत प्रपत्र स्टेशनरी शाखा कक्ष में रखे गए विभिन्न शासकीय प्रपत्र एवं अन्य सामग्री का प्रपत्र शाखा के कछ के पीछे खिड़की के माध्यम से दिनांक 8. 11. 2021 से 12. 11. 2021 के मध्य चोरी किया गया हैl जिसका जुमला कीमती करीबन 50000/ का है चोर को रंगे हाथ पकड़े थे परंतु चोर हाथ छुड़ाकर भाग गया था lप्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि जो जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट से स्टेशनरी सामान चोरी किया है वह तिलक नगर राम मंदिर के पास घूम रहा है lकी सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछने पर अपना नाम सूरज साहू बताया जो जुर्म से स्वीकार किया तथा चोरी किए गए स्टेशनरी सामान में से कुल 117 स्टेशनरी पेपर जुमला कीमती लगभग 400रु. को आरोपी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैl शेष स्टेशनरी पेपर को फेंक देना बताया आरोपी सूरज साहू को आज दिनांक 13. 11. 2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।