November 22, 2024

Realme के इस 5G Smartphone ने मचाया धमाल, 3 दिन में बिक गए इतने लाख फोन, लोग बोले- ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…’


नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) के लिए यह फेस्टिव सीजन काफी लकी साबित हुआ है. फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने कई नए सेल्स रिकॉर्ड बनाए हैं. रियलमी ने गुरुवार को कहा कि उसने 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 के बीच ‘Realme Festive Days’ के दौरान सभी चैनलों पर 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री की है. रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी (Realme GT Master Edition 5G) की धूम रही. लोगों ने इस फोन को हाथों-हाथ खरीदा.

तीन दिन में बिके इतने लाख Realme GT Master Edition 5G
कंपनी का दावा है कि उसने सभी चैनलों पर फेस्टिव सेल के पहले 3 दिनों में 1 मिलियन (1 मिलियन) से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं, जिसमें रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी (Realme GT Master Edition 5G) की 1,70,000 से अधिक यूनिट्स शामिल हैं.

20 हजार से 30 हजार वाले फोन की रही धूम

रियलमी (Realme) ने कहा कि 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में सभी चैनलों पर बिक्री के पहले दिन 1,200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

क्या कहा कंपनी के CEO ने?
रियलमी इंडिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका और रियलमी के CEO माधव शेठ (Madhav Seth) ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट्स को चुनते हुए देखकर बेहद खुश हैं. रियलमी एंट्री से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक, हम फीचर-पैक, हाई ऑन स्टाइल और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स का विकल्प सबसे ज्यादा ऑफर करते हैं.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोटापे से परेशान हैं तो अपनाएं ये जबरदस्त नुस्खा, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
Next post लॉन्च हुआ गजब Selfie कैमरे वाला ताबड़तोड़ 5G Smartphone, फीचर्स जान आपका भी करेगा खरीदने का मन
error: Content is protected !!