गर्दा उड़ाने आएगा Huawei का यह धमाकेदार फोन, घूम जाएगी स्क्रीन, जानिए बाकी खासियत
नई दिल्ली. चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Huawei ने इस साल की शुरुआत में, वर्ल्ड इंटेलेक्चुयल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) में एक पेटेंट फाइल किया है. इस पेटेंट के अनुसार कंपनी अपने आने वाले Mate X स्मार्टफोन सीरीज़ में एक नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसमें Rollable Display लेकर आने की तैयारी कर रही है. चलिए देखते हैं कि कैसा होगा यह दुनिया का पहला rollable display वाला फोन..
कैसा दिख सकता है यह फोन
इससे पहली जेनरेशन वाला Mate X स्मार्टफोन फोल्डेबल था. लेकिन इस rollable display वाले नये फोन को आने में अभी कुछ समय लग सकता है क्योंकि यह एक बिल्कुल नई कोशिश है. पेटेंट की तस्वीरों के हिसाब से Huawei मैग्नेटिक हिन्जेज़ का प्रयोग करके इस नये फोन के डिस्प्ले को और बढ़ाएगी जिससे जैसे फोल्डेबल फोन में सिलवट आती है, इसमें न आए.
काम कैसे करेगा यह Rollable Display वाला फोन
पेटेंट में, इस फोन की तस्वीरें फोन के तीन चरणों को दर्शा रही हैं. पहली तस्वीर में फोन सामान्य ढंग से दिखाई दे रहा है. दूसरे में, उसका rollable display थोड़ा-सा दिखाई दे रहा है और तीसरी तस्वीर में यह फीचर पूरी तरह से देखा जा सकता है. यह साइड से स्लाईड होने वाली डिजाइन मैग्नेटिक रोलर्स की मदद से साकार की जा पाएगी. तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि इस फोन का कैमरा सेटउप तीन सेन्सर्स के साथ लंबरूप में फोन के पिछले हिस्से में होगा. हालांकि यह एक अनोखी कोशिश है, फिलहाल यह सिर्फ एक संकल्पना है और इसे बनने में अभी काफी समय लगेगा.