T20 World Cup के लिए इस देश ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन धुरंधरों को मिला मौका


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. ये मेगा टूर्नामेंट यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा जिसकी मेजबान बीसीसीआई (BCCI) होगी.

विलियमसन के हाथों में कमान

स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा काइल जेमीसन (Kyle Jamieson), डेवोन कॉन्वे (Devon Conway), मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को भी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए कीवी टीम में जगह दी गई है. वहीं टिम शिफर्ट (Tim Seifert) विकेटकीपर-बल्लेबाज का रोल अदा करेंगे.

इन दिग्गजों को रखा बाहर

यही 15 खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टी-20 टीम में दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) भी बदकिस्मत रहे.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!