बिजली का यह बल्ब अब झटके से करेगा मच्छरों का सफाया

मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग अगरबत्ती या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादा मच्छर होने के कारण कॉइल भी बेअसर हो जाता है. ऐसे में हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेता है और बिजली के झटका देकर उनका खात्मा करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

CRITICA Electric Bug & Insect

इस बल्ब में एक लाइट होती है, जिससे अट्रैक्ट होकर मच्छर मर जाते हैं. इसको आप बेडरूम, लिविंग रूम या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं. यह मॉस्किटो किलर बल्ब काफी लाइट और स्टाइलिश डिजाइन में आता है. यह मच्छर मारने के साथ-साथ नाइट लैम्प का भी काम करेगा. इसमें से एक नीली लाइट निकलती है, जो मच्छर मारने में मदद करती है. इसको पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है, यानी काफी मजबूत है.

Mosquito Killer Bulb Price In India

यह मॉस्किटो किलर बल्ब आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. बाजार में मच्छर मारने के लिए रैकेट भी मिलता है, जो काफी पॉपुलर है. लेकिन यह बल्ब बिना मेहनत के मच्छरों का खात्मा करता है. एक तरफ जहां रैकेट करीब 300 रुपये में मिलता है, तो वहीं इस लैम्प को 299 रुपये में खरीदा जा सकता है.

अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से इसे 199 रुपये में खरीदा जा सकता है. मच्छर बल्ब के ऊपर मौजूद जाली में फंस जाते हैं, उसको आसानी से बाहर निकाला जा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!