May 6, 2024

Samsung लॉन्च करने जा रहा है नया Smartphone! दिलकश Design ने मचाया तहलका

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) कई सालों से स्मार्टफोन्स बना रही है और उसने अपने आप को एक लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित कर लिया है. खबरों की मानें तो सैमसंग कुछ महीनों में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Galaxy S Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. जहां कंपनी की ओर से इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, वहीं टिप्स्टर्स और लीकर्स ने इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी सामने रखी है.

लीक हुए Galaxy S22 Ultra के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाने-माने टिप्स्टर Roland Quandt ने ट्विटर पर अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये ट्वीट एक यूके रीटेलर चेन की तरफ से आ रहा है और ट्वीट में सैमसंग के इस स्मार्टफोन की स्टैन्डिंग पिक्चर्स दिखाई गई हैं.

ऐसा दिखेगा सैमसंग का यह स्मार्टफोन

लीकस के हिसाब से यह स्मार्टफोन रेक्टैंग्यूलर डिजाइन और हल्की कर्व्ड एजेज के साथ आ सकता है. पहले आ चुकी खबरों और हाल ही में आईं खबरों में जो एक फर्क देखा गया है, वो फोन के कैमरा बम्प को लेकर है. फोन के कैमरा बम्प से ही इसके डिजाइन में काफी अंतर देखा गया है.

कैमरे ने बदली फोन की डिजाइन

नई आई खबरों के मुताबिक सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कैमरा बम्प साफ तरह से दिखाई देगा. ये रीयर कैमरा एक ऑटोफोकस सेन्सर और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा. कैमरे से डिजाइन में फर्क इसलिए पड़ेगा क्योंकि कैमरा मॉड्यूल काफी स्पष्ट तरीके से दिखाई देगा  और उससे फोन काफी अलग लग रहा है. इस फोन में आपको स्टाइलस भी मिलेगा.

पहले आई खबरों के अनुसार Samsung Galaxy S22 Ultra फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकता है और 108MP के प्राइमेरी कैमरे के साथ आ सकता है. इसमें 512GB तक का इंटर्नल स्टोरेज भी मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Flipkart Big Saving Days से सिर्फ 959 रुपये में घर लाएं Kent का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला Purifier! मिलेगा सबसे शुद्ध पानी
Next post नए साल में ये 4 ग्रह दिलाएंगे सबकुछ, लेकिन पहले जान लें इसे मजबूत करने के आसान उपाय
error: Content is protected !!