November 24, 2024

सरसों तेल का यह फेस पैक हटा देगा टैनिंग, डेड स्किन, खूबसूरत दिखने लगेगा आपका चेहरा


सेहत के साथ सरसों स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है. सरसों के बीज स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. यह स्किन को एक्‍सफोलिएट करने और टाइट बनाने के लिए काफी उपयोगी होते हैं. आयुर्वेद में सरसों के बीच का काफी महत्‍व है. इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, ओमेगा अल्‍फा 3 और ओमेगा अल्‍फा 6 फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन को हील करने और बेहतर बनाए रखने के लिए काफी उपयोगी तत्‍व होते हैं.  इस खबर में हम आपके लिए बता रहे हैं कि सरसों को हम किस तरह अपने स्किन केयर (Skin Care) रुटीन में उपयोग कर सकते हैं.

 

सरसों फेस पैक कैसे तैयार करें

  1. इसे बनाने के लिए सरसों के दाने, दही, शहद, कॉर्नफ्लोर और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी
  2. अब आप इन सभी चीजों के लिए मिक्‍सी में डालकर अच्‍छी तरह से पीस लें और एक पेस्ट बना लें.
  3. अब इसे अच्‍छी तरह से चेहरे और गर्दन पर अप्‍लाई करें.
  4. करीब 20 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें.
  5. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो नजर आएगा.

सरसों फेस पैक के जबरदस्त लाभ

  • 1. त्वचा के लिए हाइड्रेट करे-सरसों के दानों में पाए जाने वाला विटामिन ई स्किन को हाइड्रेट करने में काफी मदद करता है. यह स्किन को नेचुरल तरीके से फायदा पहुंचाता है.
  • 2. एक्‍सफोलिएट करे- मानसून में सरसों के दानों के इस्तेमाल से तैलीय त्वचा की समस्‍या को समाप्‍त किया जा सकता है. सरसों के दानें अत्यंत प्रभावी एक्सफोलिएटर होते हैं, जो स्किन के पोर्स को क्‍लीन कर हेल्‍दी बनाते हैं. इसके अलावा यह स्किन की डेड स्किन को हटाती हैं.
  • 3. टैनिंग दूर करे– कई बार तेज धूम की वजह से स्किन झुलस जाती है और चेहरे पर टैनिंग दिखने लगती है, इसे आप सरसों के दानों की मदद से हटा सकते हैं. सरसों के दाने से तैयार फेस पैक त्वचा पर टैन और झाइयों को कम करने का काम करता है.
  • 4. इंफेक्शन दूर करने में मददगार– सरसों के दानों में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्‍किन पर मुंहासे आदि पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को हटाता है. आप इसके लिए फेस पैक के अलावा केवल सरसों के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो : भूपेश बघेल
Next post सफेद होते बालों की समस्‍या को जड़ से खत्‍म कर सकते हैं यह घरेलू उपाय, Hair दिखने लगेंगे काले और बेहद खूबसूरत
error: Content is protected !!