Vi के इस प्लान ने मचाया तहलका, 180 दिन तक रोज पाएं 1.5GB डेटा और इतना कुछ

नई दिल्ली. Vodafone Idea के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जो काफी पॉपुलर हैं. Vi के पास 6 महीने वाला एक धाकड़ प्लान है, जिसमें यूजर्स को कई बेनेफिट्स मिलते हैं. Vodafone Idea का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. कम कीमत में प्लान में धमाकेदार फीचर्स भी मिलेंगे. अगर आप वोडाफोन-आइडिया के यूजर हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के बारे में डिटेल में….

Vodafone Idea का 1449 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea का 1449 रुपये वाला प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा मिलता है. यानी प्लान में टोटल 270GB डेटा मिलता है. प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगा. इसके साथ-साथ रोज 100 SMS मिलेंगे. इसके अलावा भी कई बेनेफिट्स हैं, जिनका लाभ आप इस प्लान के साथ उठा सकते हैं.

प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स के तहत हर महीने फ्री में 2जीबी तक बैकअप डेटा भी दे रही है. इसके साथ-साथ Vi Movies and TV ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Vodafone Idea का 901 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea के 901 रुपये वाले प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा खास है कि इसमें कंपनी 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी देती है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा यूजर को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स का लाभ भी उठा सकेंगे. सबसे खास है कि प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!