May 12, 2024

Amazon का जबरदस्त ऑफर! घर बैठे लें सिनेमा हॉल के मजे, बेहद कम कीमत में खरीदें ये शानदार Projector

नई दिल्ली. कोविड महामारी के फैलने के बाद से सभी लोगों का घर से निकलना बिल्कुल बंद हो गया है. आम तौर पर जो लोग हर वीकेंड पर बाहर खान खाने या फिल्म देखने जाते थे, आज घर पर ही रह रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सिनेमा हॉल जाना मिस करते हैं तो हम आपके लिए एक कमाल के ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर आपको एक शानदार एचडी पोर्टेबल प्रोजेक्टर (HD Portable Projector) पर भारी छूट मिल रही है. इसे खरीदकर आप घर बैठे ही सिनेमा घर के मजे उठा सकेंगे.

बेहद सस्ते में खरीदें यह एचडी प्रोजेक्टर 

Metronaut WiFi Mini HD Projector अमेजन से 47% की छूट के बाद 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्टर की असली कीमत 14,999 रुपये है. अगर आप अमेजन प्राइम मेम्बर हैं तो अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 500 रुपये की छूट और मिल जाएगी और जो प्राइम मेम्बर्स नहीं हैं, उन्हें 3% का कैशबैक मिलेगा. अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदने चाहते हैं तो 377 रुपये प्रति माह से शुरूआत है. इस डील में आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा.

इस प्रोजेक्टर में क्या है खास  

हम बात कर रहे हैं Metronaut WiFi Mini HD Projector की, जो 1080 पिक्सल का डिस्प्ले और 200-इंच की स्क्रीन ऑफर करता है. यह प्रोजेक्टर वीजीए, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स मिलेंगे और यह प्रोजेक्टर एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के डिवाइसेज से कम्पैटिबल है. रिमोट कंट्रोल से चलने वाले इस प्रोजेक्टर का मिनिमम थ्रो डिस्टेन्स पांच फुट है और मक्सीमम थ्रो डिस्टेन्स 15 फुट है. इसका मिनिमम इमेज साइज 32-इंच है और इस प्रोजेक्टर की एवरेज लाइफ 30 हजार घंटे है. यह एचडी प्रोजेक्टर केवल एक किलो का है और इसे कहीं भी ले जाता जा सकता है. इस तरह के और भी कमाल के ऑफर्स का लाभ आप अमेजन पर उठा सकेंगे. हर तरह के प्रोडक्ट्स पर तरह-तरह की डील्स जारी की जाती हैं और इनमें कैशबैक के मौके और पार्टनर ऑफर भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये 5 उपाय याददाश्त बढ़ाने में हैं कारगर, क्या आप जानते हैं इनके जबरदस्त लाभ?
Next post iPhone का ये मॉडल 64 लाख में बिका, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
error: Content is protected !!