November 23, 2024

मार्केट में लॉन्च हुआ iPhone को टक्कर देने वाला यह जबरदस्त Smartphone, फीचर्स उड़ा देंगे होश


नई दिल्ली. उभरती स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने हाल ही में एक नई स्मार्टफोन सीरीज, CAMON18 Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स, CAMON18 Premier, CAMON18P और CAMON18 शामिल हैं जिनके कैमरा के फीचर्स आपको दंग कर देंगे. मीडियाटेक हेलिओ G96 चिप पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में यूजर को फोटोग्रॉफी और वीडियोग्रॉफी के कमाल के फीचर्स मिलेंगे, आइए इनके बारे में जानते हैं.

कैमरे में मिलेगी एंटी-शेकिंग तकनीक
CAMON18 Premier में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जो 64MP के मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-स्टेडी गिम्बल कैमरा विद वाइडेन्ड फ्रेम और 8MP के पेरिस्कोप लेन्स मिलेगा.

साथ ही, इसके सबसे खास कैमरा फीचर्स में से एक इसकी एंटी-शेकिंग तकनीक है जो बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले 300% ईफेक्टिवनेस के साथ आती है. यह तकनीक जब फोन के वाइडेन्ड फ्रेम वाले अल्ट्रा-स्टेडी गिम्बल कैमरा से जुड़कर काम करती है तो आपको 109 डिग्री की वाइड-ऐंगल शूटिंग की सुविधा देती है. इस तकनीक से आप किसी भी जगह, किसी भी स्थिति में अच्छी क्लैरिटी के साथ वीडियोज बना सकते हैं.

60X का अल्ट्रा-क्लीयर हाइपर जूम
आपको बता दें कि CAMON18 Premier 5X का एक पेरिस्कोप लेन्स और गैलीलियो का ऐल्गोरिदम इंजन इस्तेमाल करता है जो तस्वीरों की क्लैरिटी और रेसोल्यूशन को बेहतर बनाते हैं. 5X का ऑप्टिकल जूम जब 12X तक के AI ऐल्गोरिदम पर चलने वाले डिजिटल जूम से मिलता है, तो यूजर को 60X के हाइब्रिड जूम की सुविधा देता है जिससे चांद तक की फोटोग्रॉफी भी क्लैरिटी के साथ की जा सकती है.

सेल्फी कैमरा भी है कमाल
इस स्मार्टफोन का 32MP का AI पर आधारित सेल्फी कैमरा सुपर क्लैरिटी, इन्टेलिजेन्ट जेन्डर-बेस्ड आइडेंटिफिकेशन, ब्यूटी फीचर्स और पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट मोड जैसे कमाल के फीचर्स के साथ आता है. इन फोटोज को एडिट करने के लिए भी आपको बहुत सारे टूल्स की सुविधा दी जाएगी.

Tecno के इस स्मार्टफोन के कैमरे के फीचर्स तो कमाल के हैं ही, साथ ही, यह 256GB के इन्टर्नल स्टोरेज, 4,750mAh की बैटरी और 33W के फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट, 6.7-इंच के एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले आंखों को सुरक्षित रखने के लिए TUV Rheinland Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यह फोन भारत में कब और किस कीमत पर लॉन्च होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Acer के लैपटॉप पर पाएं 36 हजार रुपये का धुआंधार डिस्काउंट
Next post बेहद रहस्यमयी होते हैं इन 3 राशि के लोग, कहीं आपके आसपास तो नहीं
error: Content is protected !!