May 7, 2024

Jio के रिचार्ज प्लान्स ने Vi और Airtel के छुड़ाए छक्के, कम कीमत में रोज मिल रहा है 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और इतना कुछ


नई दिल्ली. कुछ ही सालों में रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की बेस्ट टेलीकॉम कंपनी बन गई है. इसका श्रेय मुख्य रूप से कंपनी के ‘धनधनाधन’ रिचार्ज प्लान्स को जाता है जिन्होंने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स देने के साथ-साथ एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के प्लान्स के भी छक्के छुड़ा दिए हैं. आइए जियो के दो ऐसे प्लान्स के बारे में जानते हैं जिनमें आपको बहुत कम खर्च पर रोज के डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई सारे बेनेफिट्स मिल रहे हैं.

जियो 249 रुपये में दे रहा है इतना कुछ 

28 दिनों की वैधता वाला जियो का यह रिचार्ज पैक रोज के 2GB इंटरनेट, हर दिन के 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवाएं लेकर आता है. इसके साथ-साथ आपको इस पैक में स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स भी मिलेंगे. जियो के सभी एप्स, जैसे, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो क्लाउड आदि का फ्री एक्सेस इस पैक में शामिल है. इस पैक की कीमत 249 रुपये है.

जियो का 599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 

इस रिचार्ज प्लान में जियो 599 रुपये में आपको रोज 2GB डाटा, हर दिन के 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो म्यूजिक जैसे सभी जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है.

जियो के रिचार्ज प्लान्स ने छुड़ाए एयरटेल और वी के छक्के 

आपको बता दें कि 249 रुपये का रिचार्ज प्लान एयरटेल और वी भी ऑफर करते हैं लेकिन उनके प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स जियो के प्लान के मुकाबले कम होते हैं.

एयरटेल का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और यूजर को रोज के 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. लेकिन इस प्लान में आपको रोज केवल 1.5GB डाटा दिया जाता है. इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो, विंक म्यूजिक और फ्री कॉलरट्यून की सेवाएं भी मिलती हैं.

वहीं वी अपने 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोज का 1.5GB डाटा, हर दिन के 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें आपको वी लाइव टीवी एण्ड मूवीज का एक्सेस, वीकेंड डाटा रोलोवर और बिंज ऑल नाइट बेनेफिट्स भी मिलेंगे.

जियो या फिर वी और एयरटेल के इन प्लान्स का फायदा उठाने के लिए इन टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइट या एप पर जाएं या फिर अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में जाकर संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Apple फैन्स के लिए Good News! कंपनी इस दिन पेश करेगी MacBook Pro के नये मॉडल, जानें जबरदस्त फीचर्स
Next post इन 3 राशि वालों को देर से मिलता है मेहनत का फल, लेकिन सफल होते ही छा जाते हैं
error: Content is protected !!