डकैती करने वाले तीन पकड़ाये, 4 आरोपी फरार
बिलासपुर. गुण्डा बदमाश द्वारा गिरोह बनाकर किया डकैती बदमाश सहित 2 साथी गिरफतार । डकैती करते हत्या करने के नीयत से हमला l त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके से आरोपीयो को किया गिरफतार । जप्त संपत्ति- रकम 14000 रू, लोहे का राड 03 नगI मामले का विवरण यह है कि दिनांक 13.04.2022 को आशीष रोड लाईस मदनपुर का इंचार्ज उपेन्द्र यादव पिता तनेश्वर यादव उम्र 32 साल का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 13.04.2022 के रात लगभग 9.00-10.00 बजे के आसपास आफीस में केशियर मनोज पांडेय के साथ हिसाब किताब कर रहे थे lकि उसी बीच विक्कू रावत निवासी रतनपुर , चिंटू कोशले निवासी मदनपुर . मनोज निवासी सिधरी , सोमेश पाठक निवासी सिंघरी . मानेद्र कमलसेन निवासी मदनपुर , जितेन्द्र केयंट निवासी सिधरी . बाल मुकुद निवासी मदनपुर के अपने अन्य साथियो के साथ हाथ में लोहे का राड डडा लिये हुये आफीस में घुस गये और पैसा निकाल कहते हुए अश्लील गालीया देते धमकाते सभी आरोपीयो द्वारा हत्या करने के नीयत से आफीस स्टाफ का ड्राइवर धर्मेन्द्र के सिर को मार दिये जो बेहोस होकर जमीन पर गिर गया आहत का सिंर में प्राण घातक चोटे आयी है तथा प्रार्थी एवं केशियर को ताबड़तोड मारपीट करते हुए टेबल कांउटर में रखे 46000 रू को लूट लिये और रिपोर्ट करोगे जो जान से खतम कर देगें कहते हुए सभी रोड कास कर चले गये । रिपोर्ट पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर 03 आरोपी 1. विक्कू रावत (गुंडा बदमाश)। 2.मानेद्र कमलसेन 3 सोमेश पाठक को मौके से हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर 1 आरोपी विक्कू रावत के कब्जे से लूट रकम 14000 रू , 2. मानेद्र कमलसेन के कब्जे से लोहे का राड , 3. सोमेश पाठक के कब्जे से लोहे का राड को जप्त किया गया हैं । अन्य 4 आरोपी- चिंटू कोशले निवासी मदनपुर, मनोज निवासी मदनपुर ,जितेंद्र केवट निवासी सिंघरी बालमुकुंद साहू निवासी मदनपुर एवं अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पतासाजी जारी है पकड़े गए आरोपी को विक्कू उर्फ़ विकास रावत पिता राजेंद्र रावत उम्र 20 साल पता करैहपरा रतनपुर सुमित पाठक पिता राजेंद्र पाठक 27 साल पता सिंघरी रतनपुर मानेद्र कमल पिता अशोक कमल 25 साल निवासी मदनपुर को आज दिनांक 14 .4. 2022 गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में रतनपुर पुलिस के साथ एंटी साईबर क्राइम यूनिट बिलासपुर का विशेष योगदान रहा ।
नाम आरोपी
1. विक्कू उर्फ विकास रावत पिता राजेंद्र रावत उम्र 20 साल पता करैहपारा रतनपुर (गिरफ्तार)
2. सोमेश पाठक पिता राजेंद्र पाठक उम्र 27 साल पता ग्राम सिंघरी रतनपुर (गिरफ्तार)
3. मानेद्र कमल पिता अशोक कमल उम्र 25 साल पता मदनपुर (गिरफ्तार)
4. चिंटू कोसले निवासी मदनपुर (फरार)
5. मनोज निवासी मदनपुर (फरार)
6. जितेंद्र केवट निवासी सिंघरी (फरार)
7. बालमुकुंद साहू निवासी मदनपुर (फरार)