तीन भाइयों ने  बदला लेने के लिए मिलकर की थी हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19/08/24 को पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा मे सूचक संतोषी केवट ग्राम लगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थीं कि करीबन दोपहर 13:00 बजे आरोपी हेमंत, धर्मेंद्र और जितेन्द्र केवट ने जमीन विवाद एवं पिता (तिलक केवट) की हत्या का बदला लेने  हेमंत केवट, धर्मेंद्र केवट और जितेंद्र केवट ने मिलकर उनके बेटा छत लाल केवट पिता संतोष केवट उम्र 30 वर्ष बजरंग चौक लगरा की लोहे की फरसा से मारकर हत्या कर दिए। रिपोर्ट पर  दो आरोपी हेमंत केवट और धर्मेंद्र केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण मे एक आरोपी जीतेन्द्र केवट घटना दिनांक से फरार था। जिसे विवेचना के दौरान दिनांक 25.08.2024 को मुखबिर से सुचना मिला की फरार आरोपी जितेंद्र केवट रतनपुर महामाया मंदिर के पास घूम रहे है। सुचना से वरिष्ठ अधिकारियो को हालत से अवगत करा कर निर्देशानुसार मौके पर जाकर घेराबंदी कर फरार आरोपी जितेन्द्र केवट को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!