May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

रेडी टू ईट फूड प्रदाय के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा-आपत्ति 18 अप्रैल तक  : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सेक्टर हरदीकला एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत के सेक्टर सीपत के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड प्रदाय हेतु महिला स्व सहायता समूहों से प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन पत्रक तैयार कर अनंतिम वरियता सूची में 12 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक संबंधित आवेदकों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जाता है।

एनटीपीसी ने सीएसआर मद से कोविड अस्पताल के लिए कलेक्टर को दिया 30 लाख का चेक  : एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक श्री पद्म कुमार राजशेखरन द्वारा कोविड रोकथाम हेतु वेन्टिलेटर एवं पीपीई किट क्रय करने के लिए आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 30 लाख रूपये का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में दिया गया। यह राशि सीएसआर मद से दी गई। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद महाजन भी उपस्थित थे। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

आम लोगों की जागरूकता से रूकेगा कोरोना संकमण : कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने, भीड़ से बचने की जरूरत है। लोगों में यह धारणा आ गई है कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है अब मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है लेकिन यह गलत धारणा है। विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन लगाने के बाद भी संक्रमण से बचने के लिए कोरोना अनुकूल व्यवहार करना, मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी रखना आवश्यक है।ं साथ ही बुजुर्गों को विशेष रूप से और 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए। इसलिए सभी को अपनी मनः स्थिति बदलनी होगी और समझदारी से मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए। यदि अत्यंत आवश्यक हो तभी बाहर निकलना चाहिए। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर सभी को सतर्कता बरतनी होगी, मेल मुलाकातों से बचना होगा । 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और ऐसे व्यक्ति जिन्हे दूसरी गंभीर बीमारी है उनको विशेष ध्यान देने की जरूरत है। चिकित्सक बार-बार सतर्क कर रहे हैं कि लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर ही कोरोना की जांच करवा कर इलाज प्रारंभ करना चाहिए जिससे रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

मुख्यमंत्री श्री  बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 11 अप्रैल को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 17 वीं कड़ी का प्रसारण 11 अप्रैल रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार नया बजट, नए लक्ष्य विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 अप्रैल को : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है।  बैठक में जिले में रेट्रोफिटिंग योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति, सोलर योजना तथा रेट्रोफिटिंग योजनाओं की आन लाईन निविदा, एकल ग्राम योजना रेट्रोफिटिंग कार्य के सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने के संबंध में एवं अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जायेगी। उक्त बैठक में सभी संबंधितों को उपस्थित होने निर्देश दिए गए हैं।

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक :  विकासखण्ड मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी एवं ग्राम पंचायत धनिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी द्वारा उद्घोषणा जारी की गई है। इच्छुक समूह अथवा संस्था निर्धारित प्रारूप में आवेदन 30 अप्रैल 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित सभी शर्तें एवं अन्य जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, जनपद पंचायत कार्यालय मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त की जा सकती है।

जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति में दावा-आपत्ति 12 अप्रैल तक  : जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति उपभोक्ता भण्डार मर्यादित राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड क्रमांक 29 दयालबंद नारियल कोठी के रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.पी. कोरी द्वारा सूचना दी गई है कि संस्था के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 12 अप्रैल तक समिति सदस्य श्री सिम्मी आजवानी के पास संस्था कार्यालय जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति उपभोक्ता भण्डार मर्यादित राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड क्रमांक 29 दयालबंद नारियल कोठी में प्रस्तुत करते हुए आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 अप्रैल 2021 को किया जायेगा।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 अप्रैल को : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है।  बैठक में जिले में रेट्रोफिटिंग योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति, सोलर योजना तथा रेट्रोफिटिंग योजनाओं की आन लाईन निविदा, एकल ग्राम योजना रेट्रोफिटिंग कार्य के सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने के संबंध में एवं अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जायेगी। उक्त बैठक में सभी संबंधितों को उपस्थित होने निर्देश दिए गए हैं।

कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है, स्वयं लगवाएं एवं दूसरों को भी करें प्रेरित : साहू समाज के बिलासपुर शहर संरक्षक विनोद साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्वयं, परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी पात्र नागरिक यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है, टीका पूरी तरह सुरक्षित है। श्री साहू ने कहा कि कोविड टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीमती बेलसिया बाई के जज्बे को सलाम : 82 वर्ष की आयु में लगवाया कोरोना टीका
Next post एयरपोर्ट और रेल्वे स्टेशनों में प्रारंभ की जाएगी आरटीपीसीआर टेस्टिंग : भूपेश बघेल
error: Content is protected !!