जमीन बेचने का झांसा देकर 64 लाख रुपए वसूले, कांग्रेस नेता समेत तीन पर अपराध दर्ज
बिलासपुर। गलत जानकारी देकर जमीन बेचने का सौदा किया और 64 लाख रुपए ले लिया। इसके बाद रजिस्ट्री करवाने के लिए बरगलाने लगे। बाद में पता चला कि उक्त जमीन का पहले से लेनदेन हो चुका है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सदरबाजार गोडपारा निवासी पंकज भोजवानी पिता मोहन भोजवानी (42) पीएम कंट्रक्शन का भागीदार और जमीन कय कर उस पर मकान निर्माण का कार्य करते है। साल 2023 को टाकेश्वर पाटले के माध्यम से नागेन्द्र राय जो एक राजनैतिक व्यक्ति से संपर्क हुआ। दोनों व्यक्तियों ने पंकज को बताया कि श्रीकांत वर्मा मार्ग में एक जमीन है, जिसे जमीन मालिक और हम मिलकर बेचना चाहते है। इसी सौदे के लिए नागेन्द्र व टाकेश्वर ने अपने साथ पंकज को हनजिन्दर कौर और उसके पति ज्ञान सिंह के घर हाईकोर्ट के पास नयापारा बोदरी लेकर गए। ज्ञानसिंह ने बताया कि उसकी पत्नि हरजिन्दर कौर के नाम पर ग्राम जुना बिलासपुर में स्थित खसरा न 723/2 क्षेत्रफल 0.0530 हेक्टेयर पर दर्ज है, जिसका सीमाकंन कराना शेष है। नागेन्द्र राय व टाकेश्वर पाटले की मध्यस्ता में उक्त जमीन का सौदा हरजिन्दर कौर के पति ज्ञान सिंह से तीन करोड़ रुपए में तय हुआ था। इसके बाद पंकज ने हरजिन्दर कौर के खाते में 23 फरवरी 2023 को 50 लाख रुपए जमा किया। कमिशन के तौर पर नागेन्द्र राय के खाते में 10 लाख रुपए जमा किया। 60 लाख रुपए भुगतान करने के बाद नागेन्द्र व टाकेश्वर को शेष पैसा लेकर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया। जिस पर उन्होने सीमाकंन होने में समय लगने की बात कही। पंकज ने बार-बार दोनों व्यक्ति से संपर्क कर रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा, लेकिन हर बार नागेन्द्र, टाकेश्वर व ज्ञानसिंह घुमाते रहे।


