July 19, 2022
नशीली दवाएं बेचते तीन युवक पकड़ाए, 177 नग कफ सिरप बरामद
बिलासपुर. उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश परं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी. एस. पी. ( सरकंडा ) स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना कि देवन चाल चिंगराजपारा के पास तीन लडके अवैध रूप से मादक कफ सिरप बेचने हेतु ग्राहक की तलाश की घूम रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियो की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही दौरान तीन लडको को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपना नाम विजय निषाद, माचो उर्फ नानू निषाद , जयकिशोर साहू बताये जिनकी तलाशी दौरान आरोपी विजय निषाद के कब्जे से 59 नग कप सिरप, आरोपी माचो उर्फ नानू निषाद के कब्जे से 58 नग कफ सिरप तथा आरोपी जयकिशोर साहू के कब्जे से 60 नग कप सिरप जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. बी.आर.सिन्हा, उपनिरीक्षक एच. आर. यदु प्र.आर. अरविंद सिंह आरक्षक प्रमोद सिंह, देवसहाय जायसवाल, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, राहुल सिंह की अहम भूमिका रही ।