
15 किलो गांजा के साथ युवक को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. अमिय नंदन सिन्हा,महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त से प्राप्त दिशा निर्देशो की पालना में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चैकिंग एवम कार्यवाही के दौरान अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरी एस के मिंज,उप निरी ऐके बिंद, सउनि एस बी द्विवेदी,सउनि एस के पांडेय, एफ आर सोनी आ.नीरज ,रेसुब पोस्ट बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी , जीआरपी बिलासपुर प्रभारी हरीश शर्मा एवं रामजन्म मिश्रा के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म न 03 पर समय 03:40 बजे गाडी सँख्या 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस के आगे से दूसरे जनरल बोगी नागपुर छोर में एक व्यक्ति नाम पता मनीष पॉल वल्द भूपचन्द उम्र-25 वर्ष, साकिन- गांव-अबरा, पलेरा,टीकमगढ़, पोस्ट टोरिया, थाना-पवलेरा, जिला -टीकमगढ़(मप्र) को दो बैग गांजा अवैध रूप से लेकर जाते हुए जिसमें क्रमशः एक एयर बैग में जिसमे 10 kg एवं दूसरे बैग पिट्ठू बैग में 05 kg कुल 15 किलोग्राम गाँजा कुल कीमत 75,000 हजार को मौके पर जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक हरीश शर्मा द्वारा जप्त कर आरोपी को अन्य कागजी कार्यवाही कर जीआरपी थाना बिलासपुर लेकर आये । जीआरपी बिलासपुर द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 75/2022 धारा 20(b) NDPS एक्ट दिनांक 16.07.2022 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपी को गाँजा सहित पकड़ने में मुख्य भूमिका अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर की रही है ।