November 25, 2024

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं ने जानवरों के लिए कई स्थानों पर पानी टंकी रखी


बिलासपुर. हिन्दू एकता संगठन ने अपने पहली वर्षगांठ एवम हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बढ़ती गर्मी को देख कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टंकी लगवाई। जिससे राह चलते गौ माता एवम अन्य जीव पानी पी कर अपने आप को तृप्त कर सके । जगमाल चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, गोंड़पारा एवम व्यापार विहार में टंकी रखा गया । इस पुनीत कार्य की शुरुवात श्री वेंटेश्वर मंदिर में पूजा करके की गई। इस कार्य में सभी संगठन के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया। शहर में टंकी रखने के लिए भाव्या शुक्ला,सोमी शुक्ला, दीपेश शर्मा, बृजेश सिंह, शिवराज साहू,बाला निषाद, आकाश दुबे, सौरभ शुक्ला, अभय सोनी, एकांश तोड़ेकर, अभिषेक शर्मा समदरिया, अजय कुलपहाड़ी एवम राजा पाण्डेय उपस्थिति रहे । हिन्दू एकता संगठन के गठन का उद्देश्य ही धर्म के प्रति जागरूक करना, गौ माता की रक्षा एवम सेवा, मंदिरों का जीर्णोद्धार, हिंदुओ को एक करना के लिए ही हुआ है साथ ही संगठन शुरू से ही सामाजिक कार्य कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन को सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Next post Baby’s Health : बच्चों को बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो खिलाएं चांदी के बर्तनों में खाना, मिलेंगे ये फायदे
error: Content is protected !!