छोटे व्यपारियो व स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने कैट बिलासपुर ने किया बिजनेस 3.0 वोकल फॉर लोकल का आयोजन

 

बिलासपुर. कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी महामंत्री हीरानन्द जयसिंह कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल संगठन मंत्री परमजीत उबेज़ा जी ने सयुक्त बयान में बताया कि कैट बिलासपुर इकाई द्वारा होटल टोपाज में बिजनेस 3.0 का आयोजन किया गया , जिसका उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों का आपस में नेटवर्क बढ़ा व्यापार को बढ़ाना यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फ़ॉर लोकल के तर्ज पर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देने व कैट के सदस्य व्यपारियो को मंच प्रदान कर कैट सदस्यों के व्यापार को एवं नेटवर्क बढ़ाने के लिए बिज़नेस 3.0 का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सभी व्यपारियो ने अपना परिचय देते हुए अपने अपने व्यवसाय की खासियत बताई , और अपने बिज़नेस नेटवर्क को बढ़ाया और ऑन द स्पॉट लगभग ३० लाख का व्यवसाय पास ऑन हूआ और १ माह में लगभग ३ से ५करोड़ का व्यवसाय लोकल कैट सदस्यों के बीच होगा ऐसी उम्मीद है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी कैट वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष वबिलासपुर के प्रभारी राकेश ओचवानी , प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा कैट युवा प्रदेश अध्यक्ष कांति भाई पटेल निर्वतमान युवा प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह जी रहे , कार्यक्रम के अंत मे बिलासपुर कैट इकाई के नवनियुक्त पदधारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया , श्रीमती अनामिका दुबे , श्रीमती निहारिका त्रिपाठी जी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए समान्नित किया गया , साथ ही साथ कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी एवं बिलासपुर महामंत्री हीरानंद जयसिंह ने बताया कि अब यह बिज़नेस 3.0 vocal for local कार्यक्रम बिलासपुर कैट पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किया जाएगा जिसमें कैट बिलासपुर द्वाराअलग अलग ट्रेड के व्यापारियों को भी बुलाया जाएगा और आपस में व्यापार का आदान प्रदान किया जाएगा
आज के कार्यक्रम के सूत्रधार हीरानन्द जयसिंह जी को जितेंद्र गांधी राजू सलूजा , राकेश ओचवानी व किशोर पंजवानी ने मुवमेंटो देकर समान्नित किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में
कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी, कैट महामंत्री हीरानंद जयसिंह, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप खेंडेलवाल, संजय मित्तल, सुरेंद्र सिंह अजमानी, संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी परमजीत उबेजा उपाध्यक्ष प्रवीण सलूजा, अनिल गुप्ता, हरदीप होरा , प्रमोद वर्मा ,विष्णु गुप्ता, अरविंद वर्मा, विदुत मंडल, प्रवीण सोनी, गोविंद झमवानी ने अपना सहयोग कर सफल बनाया

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!