November 6, 2022
आज समाज को कबीर दास जी के उपदेशों पर चलने की जरूरत है : डॉ उज्ज्वला कराडे
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी बिलासपुर की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्वाला कराडे लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रही है। शहर के विविध कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर डॉ उज्ज्वला कराडे लगातार शहर के लोगों के बीच घुल मिल रही है, जिससे उनका जनाधार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कबीर पंथ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर धनी धर्म दास साहेब की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी बिलासपुर के मिनी बस्ती में स्थित कबीरधाम में यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे सम्मिलित हुई। कबीरपंथ द्वारा बुलावे पर पहुंची डॉ. उज्ज्वला कराडे का समाज के लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान डॉ उज्ज्वला कराडे लगातार मौजूद समाज के लोगों से रूबरू हुई और समाज के रीति-रिवाज को बारीकी से जाना और समझा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद डॉ उज्ज्वला कराडे ने समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया से बात करते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज को कबीर दास जी के उपदेशों पर चलने की जरूरत है, उनके द्वारा दिए गए एक- एक उपदेश समाज के कल्याण और उन्नति के लिए हैं। सेवा और शांति का समाज में प्रसार प्रचार करने वाले कबीर दास जी हमेशा से ही उच्च विचारों के प्रणेता रहे हैं। अगर समाज को सही दिशा में आगे ले जाना है और प्रदेश और देश की उन्नति में अव्वल बनाना है तो आज सरकारों और समाज में रहने वाले लोगों को उनके उपदेश का अनुसरण करना चाहिए।