November 25, 2024

आज का इतिहास यानी 15 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ


आज का इतिहास – 15 अगस्त को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 15 अगस्त के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 15 अगस्त को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

15 August की ऐतिहासिक घटनाये

  • 1914 – अमेरिकी वास्तुकार फ्रैंक लॉयड राइट के एक नौकर ने सात लोगों की हत्या कर दी और राइट के विस्कॉन्सिन घर, तालिसेन के रहने वाले क्वार्टरों में आग लगा दी थी.
  • 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: ऑपरेशन ड्रैगन: सहयोगी सेनाएं दक्षिणी फ्रांस में उतरी.
  • 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के प्रभावी आत्मसमर्पण के बाद सम्राट शोआ द्वारा ज्वेल वॉयस प्रसारण, कोरिया ने जापान के साम्राज्य से स्वतंत्रता प्राप्त की थी.
  • 1947 – 190 वर्षों के बाद भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली और राष्ट्रमंडल राष्ट्रों में शामिल हो गया था.
  • 1947 – पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने कराची में पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल के रूप में शपथ ली थी.
  • 1947 – पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
  • 1947 – रक्षा वीरता पुरस्कार-परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र स्थापित किया गया.
  • 1948 – कोरिया गणराज्य 38 वें समांतर उत्तर के दक्षिण में स्थापित किया.
  • 1952 – एक फ्लैश बाढ़ ने इंग्लैंड के लिनमाउथ शहर में 34 लोगों की हत्या कर दी गयी थी.
  • 1960 – कांगो गणराज्य (ब्राज़विले) फ्रांस से स्वतंत्र हो गया था.
  • 1970 – पेट्रीसिया पालिंकास एक अमेरिकी फुटबॉल गेम में व्यावसायिक रूप से खेलने वाली पहली महिला बन गईं थी.
  • 1971 – बहरीन ने यूनाइटेड किंगडम से आजादी हासिल की थी.
  • 1995 – दक्षिण कैरोलिना में शैनन फाल्कनर द सिटाल में मैट्रिकुलेटेड पहली महिला कैडेट बन गईं थी.
  • 2007 – प्रशांत तट से 8.0-आयाम भूकंप आईसीए और पेरू के विभिन्न क्षेत्रों में 514 की मौत हो गई और 1090 घायल हो गए थे.
  • 2013 – लेबनान के लेबनान के आतंकवादी समूह हेज़बुल्लाह द्वारा उपयोग किए जाने वाले परिसर के पास दक्षिणी बेरूत में एक विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गए थे.
  • 2013 – स्मिथसोनियन ने ओलिंगुइटो की खोज की घोषणा की जो कि अमेरिका में 35 साल में पहली नई मांसाहारी प्रजातियां पाई गई थी.

15 August को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

  • 1872 – भारतीय लेखक और दार्शनिक अरबिंदो घोष का जन्म हुआ था.
  • 1912 – भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अमीर ख़ाँ का जन्म हुआ था.
  • 1918 – प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार तथा सम्पादक हंस कुमार तिवारी का जन्म हुआ था.
  • 1924 – हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय गीतकार इन्दीवर का जन्म हुआ था.
  • 1933 – भोपाल के प्रसिद्ध शायर फजल ताबिश का जन्म हुआ था.
  • 1938 – प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, जिन्होंने ‘चाचा चौधरी’ कार्टून चरित्र बनाया प्राण कुमार शर्मा का जन्म हुआ था.
  • 1947 – प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री राखी गुलज़ार का जन्म हुआ था.

15 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

  • 1886 – भारत के महान् संत एवं विचारक तथा स्वामी विवेकानन्द के गुरु रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का निधन हुआ था.
  • 1947- पंजाब- स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह का निधन हुआ था.
  • 1942 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी महादेव देसाई का निधन हुआ था.
  • 2004 – भारतीय राजनीतिज्ञ (पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात) अमरसिंह चौधरी का निधन हुआ था.
  • 2018 – भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी अजित वाडेकर का निधन हुआ था.

15 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस

  • स्वतंत्रता दिवस (भारत)
  • राष्ट्रीय शोक दिवस (बांग्लादेश)
  • कोरियाई मुक्ति दिवस (द्वितीय विश्व युद्ध)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नॉमिनेशन से बचने के लिए किया अजब काम, Urfi Javed ने कचरे की थैली से बना दी Garbage Dress
Next post पीएम Narendra Modi ने पेश किया अगले 25 साल का विजन, जानें भाषण की बड़ी बातें
error: Content is protected !!